शोले का वीरू बनकर सात दिन से पानी की टंकी पर चढ़ा हुआ है किसान

Farmer has been climbing on the water tank for seven days as the hero of Sholay
शोले का वीरू बनकर सात दिन से पानी की टंकी पर चढ़ा हुआ है किसान
गोंदिया शोले का वीरू बनकर सात दिन से पानी की टंकी पर चढ़ा हुआ है किसान

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. गोरेगांव तहसील अंतर्गत कलपाथरी में स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर किसान द्वारा अपनी मांग पूरी कराने के लिए अनशन किया जा रहा है। अांदोलन को गुरुवार को सात दिन पूर्ण हो चुके है। फिर भी आंदोलनकारी को टंकी से नीचे उतारने में प्रशासन को सफलता नहीं मिली है। आंदोलनकारी कलपाथरी निवासी पूरणलाल पारधी ने चेतावनी दी है कि जब तक प्रलंबित मांग पूरी नहीं होती तब तक पानी की टंकी पर अनशन अांदोलन जारी रहेगा। इस संदर्भ में जानकारी दी जा रही है कि मामला न्यायालय मंे चल रहा है। इस संदर्भ में जानकारी दी गई की कलपाथरी निवासी पूरणलाल पारधी के खेत में जाने के लिए ग्राम के ही हिरामन डोये व एक अन्य महिला किसान द्वारा रास्ते पर अतिक्रमण कर रास्ते को अड़ा दिया है। जिस कारण खेत में कटी हुई फसल लाना मुश्किल हो रहा है। इस संदर्भ में अनेक बार पूरणलाल पारधी ने िशकायत कर न्याय की गुहार लगाई जिस पर तहसील प्रशासन द्वारा रास्ता खुला करने का निर्णय दिया, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने रास्ता खुला नहीं किया। आखिरकार पारधी ने रास्ता खुला करने की मांग को लेकर 25 नवंबर से ग्राम के ही पानी टंकी पर चढ़कर अनशन आंदोलन शुरू कर दिया है। प्रशासन द्वारा आंदोलनकारी को नीचे उतारने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे है लेकिन उनके प्रयास असफल हो रहे हैं। इस आंदोलन को गुरुवार 1 दिसंबर को 7 दिन पूर्ण हो चुके है। आंदोलनकारी का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक पानी की टंकी पर अनशन चलता रहेगा। 

नीचे उतारने के किए जा रहे प्रयास

सचिन म्हैत्रे, पुलिस निरीक्षक, गोरेगांव के मुताबिक उपरोक्त आंदोलनकारी को मनाने का प्रयास किया गया लेकिन आंदोलनकारी द्वारा प्रतिसाद नहीं दिया जा रहा है। आंदोलन स्थल पर एक चिकित्सक तथा पुलिस जवान को तैनात किया गया है। जब उसे उतारने के लिए टंकी पर चढ़ा जाता है तो चेतावनी दी जाती है कि मै टंकी से नीचे कूद जाउंगा। जल्द ही इसका हल निकल जाएगा। 
 

Created On :   2 Dec 2022 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story