भालू के हमले में किसान जख्मी

डिजिटल डेस्क, वरुड. तहसील के वन विभाग अंतर्गत आनेवाले लिंगा सर्कल में करवार खेत शिवार में काम करनेवाले 59 वर्षीय किसान पर भालू ने हमला कर उसे गंभीर जख्मी करने की घटना सोमवार को दोपहर ढाई बजे के दौरान घटित हुई। खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने घटनास्थल पहुंचकर जख्मी को ग्रामीण अस्पताल में दाखिल किया। इस घटना से परिसर में सनसनी मची है। जख्मी किसान का नाम सोनीराम परतेती (59, करवार) बताया गया है। सोनीराम करवार यह खेत शिवार में काम कर रहा था। दोपहर ढाई बजे के बीच भालू ने अचानक हमला किया। भालू ने पंजे से सिर पर वार करने से किसान गंभीर जख्मी हुआ। भालू के हमले के समय खेत में मौजूद मजदूरों ने होहल्ला मचाया तब भालू भाग गया। घटना की जानकारी किसानों ने वन विभाग को देने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पलता बेंडे, वनपाल भारतभूषण अलसपुरे, मंगेश जंगले, विनोद गिरुलकर, वनरक्षक नावेद काजी, चालक आकाश मानकर आदि ने घटनास्थल पहुंचकर जख्मी को वरुड के ग्रामीण अस्पताल में दाखल किया है।
Created On :   14 Feb 2023 6:28 PM IST