भाजपा का किसान जनाक्रोश महामोर्चा, पविभागीय अधिकारी कार्यालय पर दी दस्तक

Farmer Janakrosh Maha Morcha of BJP, knocked on Divisional Officers office
भाजपा का किसान जनाक्रोश महामोर्चा, पविभागीय अधिकारी कार्यालय पर दी दस्तक
धारणी भाजपा का किसान जनाक्रोश महामोर्चा, पविभागीय अधिकारी कार्यालय पर दी दस्तक

डिजिटल डेस्क, धारणी। जनता तथा किसानों को न्याय दिलाने के लिए भाजपा धारणी तहसील शाखा द्वारा सोमवार को किसान जनआक्रोश महामोर्चा का आयोजन किया गया। इस समय जनता तथा किसानों की विविध मांगों को लेकर उपविभागीय अधिकारी कार्यालय तक मोर्चा निकाला गया। मोर्चे की शुरुआत कृषि उपज मंडी परिसर से हुई। इस मोर्चा में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित किसान और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। तहसील को अतिवृष्टिग्रस्त घोषित किया जाए, किसानों को प्रति एकड़ 20 हजार रुपए मुआवजा दें, नाफेड की सोयाबीन खरीदी केंद्र और मकई ज्वार के एकाधिकार खरीदी केंद्र टिटंबा, बिजूधावडी, रत्नापुर, कलमखार, बैरागड, चाकर्दा, हरिसाल, सुसर्दा, सावलीखेड़ा आदि स्थानों पर जल्द से जल्द शुरू किए जाए, उसी प्रकार धारणी तहसील में जून से अक्टूबर 2020 में अतिवृष्टि तथा बाढ़ की वजह से फसलों का भारी नुकसान हुआ था। उस दौरान राज्य सरकार ने मुआवजा मंजूर किया था। लेकिन धारणी तहसील में 200 किसानों को मुआवजे की दूसरी किश्त अभी तक नहीं मिली है। इसलिए शीघ्र निधि उपलब्ध करवाते हुए किसानों के खाते में दूसरी किश्त की रकम जमा करें। कंजोली से गोलाई मार्ग के आवलाघाट फाटा से बारूखेड़, हिवरखेड़ रास्ते का काम मंजूर करें, उसी प्रकार घरकुल लाभार्थियों को शीघ्र निधि उपलब्ध करें, श्रावणबाल योजना के लाभ से वंचित लाभार्थियों को मानधन दे आदि सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगों को लेकर जनआक्रोश मोर्चा निकाला गया। इस मोर्चा में भाजपा धारणी तहसील अध्यक्ष हीरालाल मावस्कर, रमेश मावस्कर, सुभाष गुप्ता, रामदास नालंबवार, सदाशिव खडके, गोपाल राठोड़, किसान मोर्चा के धारणी अध्यक्ष सुहास सालफडे, सुशील गुप्ता, एड. संतोष कलमेकर, लक्ष्मण जांबेकर, सुनील लखपति, राजीव धुर्वे सहित अनेक कार्यकर्ता व किसान शामिल हुए।

Created On :   19 Oct 2021 1:22 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story