बाघ के हमले में किसान की मौत, वन विभाग के खिलाफ गांववालों में नाराजगी

Farmer killed in tiger attack, resentment among villagers against forest department
बाघ के हमले में किसान की मौत, वन विभाग के खिलाफ गांववालों में नाराजगी
बाघ के हमले में किसान की मौत, वन विभाग के खिलाफ गांववालों में नाराजगी

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। राजुरा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम खांबाला के किसान मारोती पेंदोर की बाघ के हमले में मृत्यु हो गई। मारोती सोमवार दोपहर अपने खेत से सटे कक्ष क्र. 178 के जंगल में मवेशियों को चराने ले गया तो लौटा ही नहीं। मंगलवार को उसका क्षत विक्षत शव पाए जाने के बाद घटना उजागर हुई। इससे पूर्व इसी क्षेत्र में बाघ के हमले में 9 लोग जान गंवा चुके हैं। इस घटना के बाद नागरिकों में दहशत के साथ वन विभाग के प्रति तीव्र रोष व्याप्त हो गया है।

Created On :   6 Oct 2020 3:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story