36 घंटे बाद मोबाइल टाॅवर से उतरा किसान

Farmer landed from mobile tower after 36 hours
36 घंटे बाद मोबाइल टाॅवर से उतरा किसान
गोंदिया 36 घंटे बाद मोबाइल टाॅवर से उतरा किसान

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. तहसील के ग्राम खातिया निवासी किसान वासुदेव रामू तावाडे (55) ने प्रशासन द्वारा अपनी मांगों पर ध्यान न दिए जाने को लेकर शासन का ध्यानाकर्षण करने के लिए 14 अप्रैल को ग्राम में ही स्थित एक मोबाइल टॉवर पर चढ़कर वीरूगिरी शुरू कर दी एवं उसकी मांगें पूरी न होने तक नीचे न उतरने की चेतावनी भी दी थी। जिससे प्रशासन सक्ते में आ गया था। घटनास्थल पर पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन दल, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही गांव के पटवारी, मंडल अधिकारी, कोतवाल, सरपंच, पुलिस पटेल उपस्थित हुए एवं मोबाइल पर प्रशासनिक अधिकारिययों ने उससे बातचीत कर  समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने उसके परिवार के सदस्यों से चर्चा करने के बाद उसकी पत्नी से भी उसकी बात कराई। इसके बावजूद वह मोबादल टॉवर से उतरने के लिए तैयार नहीं था। अंतत: नायब तहसीलदार तथा कार्यकारी दंडाधिकारी आर.एन. पालांदुरकर द्वारा लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद वासुदेव तावाडे 36 घंटे बाद 15 अप्रैल को शाम 5.30 बजे के दौरान टॉवर से नीचे उतरा। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। टॉवर से नीचे उतरने के बाद वहां उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के िचकित्सक ने उसकी जांच की एवं उसका स्वास्थ्य सामान्य होने की बात कहीं। जिसके बाद वासुदेव तावाडे को उसके घर भेज दिया गया। इस अवसर पर ग्राम की सरपंच सेवंता केशवराव तावाडे भी उपस्थित थीं। कार्यकारी दंडाधिकारी की ओर से लिखा लिया गया लिखित आश्वासन का पत्र पटवारी पी.एस. शरणागत ने उन्हें सौंपा। 

Created On :   16 April 2022 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story