मजबूर किसान ने ससुराल में बेटी को फोन पर कहा- घर आ जाना, मैं दुनिया छोड़ रहा हूं

Farmer told daughter- come home, I am leaving the world
मजबूर किसान ने ससुराल में बेटी को फोन पर कहा- घर आ जाना, मैं दुनिया छोड़ रहा हूं
कर्ज का बोझ मजबूर किसान ने ससुराल में बेटी को फोन पर कहा- घर आ जाना, मैं दुनिया छोड़ रहा हूं

डिजिटल डेस्क, बीड़। खेत में किसान बालासाहब ने सुबह 6 बजे आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसने अपनी बेटी को फोन लगा कहा कि मेरे सिर पर बहुत जादा कर्ज है। जिसे चुकाने की ताकत नही है। इसलिए मैं फांसी लगा आत्महत्या कर रहा हूं। इसके बाद मौत को गले लगा लिया। वडवणी तहसील में किसान बालासाहब गोंडे ने परिजन से कहा कि मै खेत जा रहा हूं तथा खेत में सो जाऊंगा। बुधवार के दिन किसान ने नादलगांव में अपनी बेटी के ससुराल फोन किया, तब बेटी गिंताजली ने फोन उठाया, तो किसान बालासाहब ने कहा कि एक एकड़ खेती में अच्छी फसल नहीं आई, सिर पर बहुत जादा कर्जा हुआ है, कर्जा कैसे उतरेगा पता नहीं। जल्दी गांव आ जाना। खेत में आत्महत्या कर रहा हूं

पिता का फोन रखते ही बेटी गिंताजली ने अपने चचेरे भाई कालीदास गोंडे को फोन लगाकर कहा कि पिता आत्महत्या कर रहे हैं। जल्दी उन्हें बचा लो,कालिदास दौड़कर खेत गया। लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी। फासी के फंदे पर लटका हुआ शव देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस को सूचना दी गईष पुलिस मौके पर पहुंची ने पंचनामा कर शव का शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजन के हावाले किया। मामले की जांच जारी है।

Created On :   15 Dec 2021 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story