लाइसेंस धारक विक्रेताओं से ही खाद एवं बीज खरीदें किसान

Farmers buy fertilizers and seeds only from licensed vendors
लाइसेंस धारक विक्रेताओं से ही खाद एवं बीज खरीदें किसान
गोंदिया लाइसेंस धारक विक्रेताओं से ही खाद एवं बीज खरीदें किसान

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. खरीफ का मौसम शुरू हो चुका है। जिले में किसानों को योग्य तथा उत्तम गुणवत्ता वाले बीज, रासायनिक खाद एवं कीटनाशक खरीदी करते समय काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसलिए किसान लाइसेंसधारक विक्रेताओं से ही खाद एवं बीज की खरीदी करें। संदिग्ध अथवा नकली खाद बीज की बिक्री होने की आशंका निर्माण होने पर नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क कर जानकारी दें। यह आह्वान जिला परिषद गोंदिया  के कृषि विकास अधिकारी महेंद्र मडामे ने किया है। जिले में सभी ओर इस समय खरीफ मौसम की तैयारी चल रही है। किसान खेती के काम में जुटे हुए हैं। खरीफ के मौसम में एेन समय पर किसानों के साथ किसी प्रकार की धाेखाधड़ी न हो इसके लिए बीज खरीदी करते समय अधिकृत विक्रेताओं की ओर से ही खरीदी की जानी चाहिए। खरीदे जाने वाले बीज सीलबंद हो एवं उस पर फसल, उसकी प्रजाति, लेबल नंबर, वैद्यता की अवधि, बीज की कीमत, उत्पादक का नाम आदि स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए। खरीदी करते समय विक्रेता से पक्के बिल एवं रसीद ली जानी चाहिए। बाेरियों पर प्रकाशित कीमत से अधिक दर पर किसान बीज खरीदी न करें। साथ ही खरीदे गए बीज का कुछ हिस्सा मौसम खत्म होने तक सुरक्षित रखें। बीज की क्वालिटी उसकी उत्पादक क्षमता एवं भौतिक शुद्धता पर शंका होने पर इसकी शिकायत कृषि विभाग के कार्यालय में दर्ज कराएं। रासायनिक खाद, लाइसेंस धारक विक्रेता के पास से खरीदते समय ई-पास मशीन द्वारा खरीदी की जाए। खाद खरीदी करते समय उसके वजन की अच्छी तरह से जांच कर लें। कीटनाशक खरीदते समय भी सावधानी बरतें। यदि बिक्री प्रकाशित मूल्य से कम अथवा अधिक दर पर की जा रही हो तो इसकी सूचना कृषि विभाग को देने का आह्वान भी महेंद्र मडामे ने किया है। 

Created On :   7 Jun 2022 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story