किसानों ने किया सामूहिक जलसमाधि आंदोलन  

Farmers did collective water samadhi movement
किसानों ने किया सामूहिक जलसमाधि आंदोलन  
अमरावती किसानों ने किया सामूहिक जलसमाधि आंदोलन  

डिजिटल डेस्क, अमरावती. जिले की नांदगांव खंडेश्वर तहसील के अमरावती यवतमाल मार्ग पर स्थित शिवनी रसुलापुर की बेंबला नदी में सोमवार 16 जनवरी को सैकड़ों किसानों ने जलसमाधि आंदोलन किया। किसानों को तत्काल फसल बीमा की राशि देने के साथ ही किसानों की विविध मांगों के लिए शिवसेना ठाकरे समर्थकों के नेतृत्व में किए गए आंदोलन को देख पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों में दौड़भाग मच गई। आखिर दो घंटे के प्रयासों के बाद पुलिस की मध्यस्थता में अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन बाद आंदोलन वापस लिया गया।  आंदोलन स्थल पर किसानों ने अपने हाथों में पेट्रोल व कीटनाशक की बोतलें साथ में लाई थीं। 

 

Created On :   16 Jan 2023 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story