- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- केन्द्र सरकार के खिलाफ दिल्ली कूच...
केन्द्र सरकार के खिलाफ दिल्ली कूच करेंगे किसान संगठन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किसान संगठन किसानों की वाजिब मांगों को लेकर फिर से केन्द्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेश किए गए आम बजट को भले ही किसान बजट की संज्ञा दी हो, लेकिन बजट में की गई घोषणाओं को किसान संगठन जुमलेबाजी ही मान रहे है। महाराष्ट्र के किसान नेता एवं स्वाभिमानी किसान संगठन के सांसद राजू शेट्टी ने बातचीत में कहा कि वे किसानों की मांगों को लेकर फिर से दिल्ली कूच करने वाले है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन की तारीख अभी तय नही हुई है, लेकिन सरकार के खिलाफ एक बार फिर शंखनाद की तैयारी कर ली है और संभावना है कि अगले महीने के अंतीम सप्ताह में हम दिल्ली में सरकार के खिलाफ लामबंद होंगे। इसमें महाराष्ट्र के भी हजारों किसान शामिल होंगे।
सांसद शेट्टी ने बातचीत में कहा कि देश का किसान बुरी हालत में है। फसल को दाम नही मिल रहा है। सरकार ने बजट में किसानों की फसल की लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने की घोषणा की है, लेकिन इसको लेकर अनिश्चितता है। किसानों की वित्तीय हालत को देखते हुए सरकार से किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी के साथ अन्य मांगे सरकार के समक्ष रखी जाएगी।
अन्ना हजारे भी खोलेंगे मोर्चा
इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता और मशहूर गांधीवादी अन्ना हजारे ने कहा था कि वे किसानों के मुद्दे, जन लोकपाल और चुनाव सुधार के मसले को लेकर शहीद दिवस के मौके पर 23 मार्च से दिल्ली के रामलीला मैदान में सत्याग्रह की शुरुआत करेंगे। उन्होंने आरोप लगाए थे कि इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 26 पत्र लिखे, लेकिन एक का भी जवाब नहीं मिला।
Created On :   22 Feb 2018 8:57 PM IST