वर्धा में किसानों के लिए बन रहा है 'रूरल मॉल'

Farmers Rural Mall
वर्धा में किसानों के लिए बन रहा है 'रूरल मॉल'
वर्धा में किसानों के लिए बन रहा है 'रूरल मॉल'

डिजिटल डेस्क, वर्धा. किसानों को फसल का उचित दाम देने और बाजार का विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रूरल मॉल बनाया जा रहा है। मॉल बनाने के लिए मुख्य रेलवे स्टेशन के सामने आपूर्ति विभाग के कई दिनों से बंद 6 हजार वर्ग फीट गोदाम की जगह उपलब्ध कराई गई है।

कलेक्टर शैलेश नवाल की संकल्पना से ये मॉल बन रहा है। इससे ग्राहकों का भी अच्छा फीडबैक मिलने की उम्मीद है। मॉल किसान उत्पादक कंपनी चलाएगी। योजना के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में कार्यकारी समिति गठित की गई है। समिति में आत्मा, केम, माविम, महाराष्ट्र ग्रामीण जीवन्नोन्नति अभियान, नाबार्ड के अधिकारी तथा बजाज फाउंडेशन के प्रतिनिधि हैं। यह समिति मॉल के प्रबंधन के लिए आने वाली समस्या पर विचार विनिमय कर समस्या सुलझायेगी। किसानों को फसल का उचित दाम दिलाने के उद्देश्य से शुरू किए जा रहे इस रूरल मॉल के 1 अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद है।

Created On :   5 July 2017 1:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story