कृषि विभाग की हिदायत- मजदूरों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए किसान

Farmers Should provide safety equipment to laborers
कृषि विभाग की हिदायत- मजदूरों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए किसान
कृषि विभाग की हिदायत- मजदूरों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए किसान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फसलों पर कीटनाशकों के छिड़काव करते समय विषबाधा के शिकार खेतिहर मजदूरों का विशेष ध्यान रखने की अपील राज्य सरकार के कृषि विभाग ने की है। गुरुवार को कृषि विभाग ने कहा कि किसान मजदूरों को खेतों में फसलों पर कीटनाशकों के छिड़काव का काम देते समय चश्मा, मास्क जैसे सुरक्षा कवच उपलब्ध कराएं।

कीटनाशकों के प्रभाव से बीमार  होने वाले मजदूरों को 45 दिनों तक काम पर न बुलाया जाए। डॉक्टरों से कहा गया है कि फसलों पर कीटनाशकों के छिड़काव के कारण बाधित हुए खेतिहर मजदूर और किसान के इलाज के बाद छुट्टी देते समय उन्हें कम से कम 45 दिनों तक कीटनाशकों के संपर्क में न आने की लिखित सूचना दी जाएं। इस सूचना की एक प्रति स्थानीय प्राथमिक केंद्र और ग्रामीण अस्पताल में भेज दिया जाएं।

कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय कुमार ने कहा कि किसानों के खेत में छिड़काव करते समय किसी को विषबाधा हो गई हो तो संबंधित व्यक्ति को तत्काल पास के अस्पताल में जाकर इलाज कराना चाहिए। कीटनाशक की बोतल और कंटेनर साथ में ले जाना चाहिए। इससे चिकित्सा अधिकारियों को दिखाने से इलाज करने में मदद मिल सकेगी।

Created On :   16 Aug 2018 3:37 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story