आंधी-तूफान से किसान के सोलर पम्प को नुकसान
डिजिटल डेस्क, रिसोड़ | तहसील के ग्राम भर जहांगीर में आंधी-तुफान के किसान के खेल मंे सोलार पैनल व मोटर पम्प को भारी नुकसान हुआ है । इस नुकसान की भरपाई देने की मांग को लेकर किसान की ओर से महावितरण को एक ज्ञापन सौंपा गया । पिछले कुछ दिनों से अनेक मर्तबा तेज़ आंधी-तुफान के कारण किसानों के साथही नागरिकों को नुकसान हुआ है । ग्राम भर जहांगीर निवासी किसान धैर्यशिल जोशी के खेत में स्थिच सिंचाई कुएं पर लगाए गए सोलार पम्प की सोलार प्लेट उड़कर दुर जाकर गिरने से भारी को भारी नुकसान हुआ है । इसी प्रकार कुएं पर लगाया गया मोटार पम्प बंद पड़ने से ग्रीष्म में फसलों की सिंचाई की समस्या हो रही है । इस कारण जोशी ने रिसोड़ महावितरण के उपविभागीय अभियंता को एक लिखित ज्ञापन सौंपकर नुकसान भरपाई देने की मांग की है क्योंकि सोलार पम्प लगाए अभी 5 वर्ष भी नहीं हुए है ।
Created On :   13 April 2023 6:30 PM IST