- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- सड़क पर उतरे सैकड़ों किसान, वन विभाग...
सड़क पर उतरे सैकड़ों किसान, वन विभाग कार्यालय पहुंचा मोर्चा

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों किसान सड़क पर उतर आए। ब्रह्मपुरी ,नागभीड़ तहसील के पिंपलगांव, अर्हेर नवरगांव, नांदगांव, नांहोरी कलेता, तोरगांव,मौशी आदि गांव के टॉवर ग्रस्त किसानों ने टॉवर लाइन का मुआवजा नहीं मिलने से उपविभागीय कार्यालय के सामने बेमियादी श्रृंखला अनशन शुरू किया है। वहीं कोरपना तहसील के बोरगांव (इरई) के किसानों ने वन्यजीवों से परेशान होकर वनविभाग के कार्यालय पर दस्तक दी।
ब्रह्मपुरी ,नागभीड़ तहसील के पिंपलगांव, अर्हेर नवरगांव, नांदगांव, नांहोरी कलेता, तोरगांव,मौशी आदि गांव के टॉवर ग्रस्त किसानों ने टॉवर लाइन का मुआवजा नहीं मिलने से उपविभागीय कार्यालय के सामने बेमियादी श्रृंखला अनशन शुरू किया। ब्रह्मपुरी ,नागभीड़ तहसील के खेतों से रायपुर राजनांदगांव वरोरा ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी की 765 केवी हाई वॉल्टेज की बिजली लाइन गईहै। ब्रह्मपुरी तहसील लालज,पिंपलगांव,अर्हेर नवरगांव, नांदगांव ,नांहोरी,कलेता,तोरगांव तो नागभीड़ तहसील के मौशी,विलम,मोहाड़ी,बामणी,मांगली,तेलिमेडा.बलापुर में टॉवर निर्माण करने के पहले टॉवरग्रस्त किसानों को मुआवजा देने की बात तय हुई थी। टॉवर बनाकर लाइन शुरू होकर तीन वर्ष बीत गए परंतु किसानों को मुआवजा देने के लिए टालमटोल किया जा रहा है।
टॉवर लाइन परिसर में काम करना किसानों के लिए खतरे से कम नहीं है। किसानों को जान मुठ्ठी में लेकर खेत में काम करना पड़ रहा है लेकिन उक्त कंपनी ने निर्धारित किया मुआवजा पिछले तीन वर्ष से अब तक किसानों तक नहीं पहुंचा है। टॉवर लाइन ग्रस्त किसानों ने प्रशासकीय अधिकारी व राजनीतिक नेताओं को ज्ञापन देकर मदद की गुहार लगाई परंतु अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। उक्त कंपनी भी किसानों की ओर अनदेखी कर रही है, जिससे त्रस्त किसानों ने रायपुर राजनांदगांव वरोरा ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी के विरोध में तत्काल मुआवजा पाने ब्रह्मपुरी के उपविभागीय कार्यालय के सामने बेमिमयादी श्रृंखला अनशन शुरू किया गया।
वन विभाग कार्यालय पहुंचा किसानों का मोर्चा
कोरपना तहसील के बोरगांव (इरई) के किसानों की फसलाें का वन्जीवों के कारण काफी नुकसान हो रहा है। ऐसे में किसानों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आशीष ताजने के नेतृत्व में वनपरिक्षेत्र अधिकारी वनसडी कार्यालय पर दस्तक दी। वन्यजीवों से फसल की सुरक्षा के लिए वनविभाग द्वारा सोलर बैटरी मशीन मंजूर करने की मांग भी किसानों ने वनपरिक्षेत्र अधिकारी अरुणा चौधरी से की। कोरपना तहसील के अनेक गांवों में जंगली सुअर, रोही जैसे वन्यजीवों से अनेक किसानों के फसलों का नुकसान हो रहा है। इस कारण किसान परेशान हैं। फसल के लिए किसानों को रातभर जागना पड़ता है। किसानों को भी वन्यजीवों से खतरा निर्माण हो सकता है। उक्त समस्या बोरगांव इरई के किसानों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आशीष ताजने को बताई। इसकी दखल लेकर ताजने ने सभी किसानों के साथ वनपरिक्षेत्र अधिकारी को उक्त मामले संबंध में
विस्तृत जानकारी देकर ज्ञापन दिया। वन्यजीवों से परेशान
परसोड़ा,पारडी,कोठोडा,जेवरा,तुलशी,गांधीनगर,कोडशी,शेरज,पिपरी,नारंडा,वनोजा,अंतरंगाव बु,सांगोडा,गाडेगांव,भारोसा,भोयगांव आदि गांवों को होने की जानकारी आशीष ताजने ने वनपरिक्षेत्र अधिकारी को दी। इस संबंध में उचित जांच कर किसानों की फसल का वन्यजीवों से संरक्षण हो, इसके लिए सोलर बैटरी मशीन दी जाए, इसके लिए उपवनसंरक्षक, मध्य चांदा वनविभाग,चंद्रपुर के पास प्रस्ताव पेश करने का आश्वासन वनपरिक्षेत्र अधिकारी अरुणा चौधरी ने उपस्थित किसानों को दिया। इस समय अरुण नवले,नरेंद्र धाबेकर,गोकुलदास बुच्चे,विनोद बावणे,सोनू बुच्चे,अजय लिगमे, लटारी खवसे, शरद बोधे,अरुण गोहोकर,पुरुषोत्तम गोहोकर,चंद्रभान बुच्चे,खुशाल नगराले,प्रमोद देरकर,भरत पथाडे,हेमंत खुजे,गजानन चौधरी,किशोर बोधे,संजय बोधे,मारोती घोरुडे,शंकर बुच्चे उपस्थित थे।
Created On :   22 Aug 2021 3:51 PM IST