किसानों को अधिकतम 200 क्विंटल तक प्याज बेचने के लिए मिलेगा अनुदान

डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रदेश सरकार ने कृषि मंडी और नाफेड के केंद्रों में लाल प्याज बेचने वाले किसानों को 350 रुपए प्रति क्विंटल अनुदान देने को मंजूरी दी है। किसानों को अधिकतम 200 क्लिंटल तक प्याज बेचने के लिए यह अनुदान मिल सकेगा। किसानों को अनुदान की राशि सीधे उनके बैंक खाते में अदा की जाएगी। सोमवार को राज्य के विपणन विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक किसानों को राज्य के कृषि उपज बाजार समिति (कृषि मंडी), निजी बाजार समिति, विपणन लाइसेंस धारकों और नाफेड के केंद्रों में 1 फरवरी से 31 मार्च की अवधि में लाल प्याज बेचने वाले किसानों को 350 रुपए प्रति क्विंटल अनुदान मिल सकेगा। मुंबई कृषि उपज बाजार समिति को छोड़कर राज्य के बाकी कृषि मंडियों के लिए यह अनुदान योजना लागू रहेगी। दूसरे राज्यों से महाराष्ट्र में लाए जाने वाली और व्यापारियों की प्याज के लिए यह योजना लागू नहीं रहेगी। किसानों को अनुदान योजना के लाभ के लिए प्याज बेचने की रसीद, सातबारा और अपना बैंक खाता नंबर प्याज बेचे गए कृषि मंडी में जमा कराना अनिवार्य होगा। वहीं कृषि मंडियों को किसानों को अनुदान देने के लिए प्रस्ताव तैयार करना होगा। इसके बाद प्रस्ताव की जांच तहसील सहायक निबंधक और सहकारी संस्था के जिला उपनिंबधक करेंगे। पुणे स्थित विपणन निदेशालय को जिलेवार पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करके 30 दिनों के भीतर अनुदान वितरित करना होगा। सरकार ने कहा कि इस अनुदान योजना की निधि उपलब्ध कराने के लिए अलग से आदेश जारी किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों बजट सत्र के अनुसार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्याज उत्पादक किसानों को प्रति किलो 350 रुपए अनुदान देने की घोषणा की थी।
Created On :   27 March 2023 8:11 PM IST