किसानों को वाट्सएप पर मिलेगी कृषि योजनाओं की जानकारी

Farmers will get information about agricultural schemes on WhatsApp
किसानों को वाट्सएप पर मिलेगी कृषि योजनाओं की जानकारी
किसानों को वाट्सएप पर मिलेगी कृषि योजनाओं की जानकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। किसानों को राज्य सरकार के कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी अब वाट्सएप और ब्लॉग पर मिल सकेगी। शुक्रवार को राज्य के कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने यह जानकारी दी। भुसे ने सूचना व प्रौद्योगिकी की सहायता से किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। कृषिमंत्री ने कहा कि कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाने के लिए व्हाट्सएप और ब्लॉग का इस्तेमाल किया जा रहा है। भुसे ने कहा कि कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी हासिल करने के लिए वाट्सएप नंबर 8010550870 पर ‘नमस्कार’ अथवा ‘हेलो’ शब्द टाइप कर भेजने पर व्यक्ति को स्वागत संदेश प्राप्त होगा। जिसमें कृषि विभाग की प्रचलित योजना के बारे में संक्षिप्त शब्द (की वर्डस्) दिया गया होगा। इस शब्द को टाइप करके वाट्सएप नंबर पर भेजने के बाद किसानों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल इस उपक्रम में कृषि विभाग कि लगभग 27 योजनाओं का समावेश किया गया है।

इसमें कृषि विभाग और जिला परिषद के माध्यम से चलाई जाने वाली योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई है। भुसे ने कहा कि कृषि विभाग की योजनाओं की अपडेट जानकारी के लिए ब्लॉग krushi-vibhag.blogspot.com तैयार किया गया है। इस ब्लॉग के माध्यम से कृषी योजनाओं का दायरा, लाभार्थी, मापदंड, अनुदान और आवेदन करने संबंधी जानकारी मिल सकेगी। भुसे ने कहा कि राज्य में लगभग 9 करोड़ 37 लाख मोबाइल धारक हैं। इससे कृषि विस्तार के कार्य में निश्चित रूप से इसका फायदा मिल सकेगा।

Created On :   13 Nov 2020 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story