बारिश की चेतावनी से बढ़ी किसानों की चिंता
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले में पिछले 6 से 10 अप्रैल तक प्रतिदिन कहीं न कहीं तेज गरज और चमक के साथ बेमौसम बारिश हुई, जिससे फसलों को भी कुछ प्रमाण में नुकसान पहुंचा है। लगभग 148 मकान क्षतिग्रस्त हुए। 18 से अधिक तबेले क्षतिग्रस्त हुए और दो मवेशी जख्मी हुए। अभी शासन द्वारा बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है, वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने 13 व 14 अप्रैल को फिर से जिले में कुछ स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। साथ ही एक-दो स्थानों पर गरज एवं चमक के साथ बिजली की गड़गड़ाहट की संभावना भी जताई है। इससे 11 अप्रैल को जो थोड़ी-बहुत राहत मिली थी उसके बाद अब फिर से किसानों को बेमौसम बारिश की चिंता सताने लगी है।
जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी हिंदुराव चव्हाण ने बताया कि हाल ही में हुई बेमौसम बारिश एवं तेज आंधी-तूफान से आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा बारिश ने सब्जियों की फसल को भी प्रभावित किया है। जबकि खेतों में लगी धान की फसल को इस बारिश से कोई नुकसान नहीं है। उन्होंने बताया कि ककड़ी, टमाटर, मिर्ची जैसी सब्जियों की फसलें इस बारिश के कारण काफी प्रभावित हुई हैं। अगर फिर इसी तरह का मौसम बना तो किसानों को अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
प्रादेशिक मौसम केंद्र नागपुर द्वारा अगले 5 दिन के लिए विदर्भ के जिलों के लिए मौसम का जो पूर्वानुमान और चेतावनी जारी की गई है, उसके अनुसार गोंदिया जिले में 13 एवं 14 अप्रैल को कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। वहीं एक-दो स्थानों पर बिजली के तेज गरज एवं चमक देखने को मिल सकती है। जबकि 15 एवं 16 अप्रैल को मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है। बेमौसम बारिश से जहां एक ओर किसानों की फसलंे प्रभावित हो रही हैं वहीं दूसरी ओर मौसम में आए बदलाव से अनेक प्रकार की बीमारियों के बढ़ने का खतरा भी मंडरा रहा है।
Created On :   13 April 2023 7:42 PM IST