ससुर ने काटा दामाद का प्राइवेट पार्ट, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Father-in-law bitten son-in-laws private part, hospitalized in critical condition
ससुर ने काटा दामाद का प्राइवेट पार्ट, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
ससुर ने काटा दामाद का प्राइवेट पार्ट, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती



डिजिटल डेस्क पन्ना।  धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम पुखरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ससुर ने अपने दामाद का प्राइवेट पार्ट काट डाला। दामाद को गंभीर हाल में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि अच्छे लाल निवासी रमनापुरवा की बेटी का विवाह पुखरा निवासी देशराज लोधी के साथ हुआ था। विवाह के कुछ दिनों बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण पत्नी मायके रमना पुरवा में ही रहती थी।
जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को शाम 4 बजे अच्छे लाल अपने चार-पांच साथियों के साथ अपने दामाद देशराज के पास आया और  साथियों की सहायता से बल पूर्वक प्राइवेट पार्ट निकलवाया और धारदार हथियार से काट दिया, जिससे देशराज वहीं गिरकर बेहोश हो गया। वारदात को अंजाम देने वाले सभी लोग मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद पड़ोसी किसानों द्वारा देशराज को लहुलुहान हालात में पड़ा देख कर उसके परिजनों को सूचना दी गई और 100 डायल की सहायता से घायल को अजयगढ़ अस्पताल लाया गया ।घायल की हालत को देखते हुये डॉ. पुष्पेंद्र्र कुशवाहा ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

Created On :   20 Nov 2019 11:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story