उफनाती नदी पार करने पर पिता ने बेटे को डांटा, नाराज बेटे ने लगाई फांसी

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/झिरपा। माहुलझिर के ग्राम बम्हनी और सिंगोड़ी के बीच स्थित दुधी नदी रविवार को भारी बारिश के चलते उफान पर थी। नदी के पुल के ऊपर से बारिश का पानी बह रहा था। इस दौरान बाइक सवार एक बालक ने जान जोखिम में डालकर पुल पार किया। इस बात का पता लगने पर बालक के पिता ने समझाइश देते हुए उसे फटकार लगाई थी। पिता की डांट से नाराज बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि पुरतला निवासी किसान और किराना व्यापारी संतोष धुर्वे का बड़ा बेटा 15 वर्षीय शिवकुमार धुर्वे रविवार को बम्हनी बाजार किराना सामान लेने गया था। भारी बारिश के चलते बम्हनी-सिंगोड़ी मार्ग स्थित दुधी नदी उफान पर थी। पुल के ऊपर से बारिश का पानी बह रहा था। शिवकुमार ने जान जोखिम में डालकर बाइक से पुल पार किया था। इस दौरान उसकी बाइक पर रखा किराना सामान भी पानी में गिरकर भीग गया था। जान जोखिम में डालकर पुल पार करने की जानकारी लगने पर संतोष ने बेटे शिवकुमार को डांटा था। पिता की फटकार से आहत बेटे शिवकुमार ने घर पर फंदा लगाकर फांसी लगा ली। परिजनों ने बेटे को फंदे से उतारा, तब तक देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर एएसआई एसआई लक्ष्मीप्रसाद गुप्ता मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखा है। सोमवार को मृतक का पीएम कराया जाएगा।
Created On :   24 July 2022 11:00 PM IST