कुडवा परिसर के जलशुध्दिकरण केंद्र में खराबी

Fault in water purification center of Kudwa campus
कुडवा परिसर के जलशुध्दिकरण केंद्र में खराबी
गोंदिया कुडवा परिसर के जलशुध्दिकरण केंद्र में खराबी

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। शहर में सोमवार 29 नवंबर की सुबह से रात्री तक महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के नलों से जलापूर्ति नहीं हुई। नागरिक सुबह से नलों में पानी आने का इंतजार कर रहे थे। जब काफी देर तक नलों में पानी नहीं आया तो परेशान नागरिकों ने नप व्दारा वर्षो पूर्व खुदवाए हैंडपंपो के पानी का उपयोग करते दिखाई दिए। इस संदर्भ में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता ए.व्ही.पालथे ने जानकारी देते बताया कि 28 नवंबर की रात कुडवा परिसर के जलशुध्दीकरण केंद्र के जलापूर्ति सिस्टम से जुडे आउटलेट में अचानक आग लग गई। उक्त सिस्टम के जल जाने से सोमवार 29 नवंबर को शहर के पानी टंकियों में जल भंडारण नहीं हो सका। जिसके चलते जलापूर्ति नहीं की जा सकी। फिलहाल सिस्टम दुरूसती का काम शुरू है। नागरिकों को नियमित समय पर शुध्द जलापूर्ति की जायेंगी। बहरहाल नागरिक रात्री देर तक नलों में पानी आने का इंतजार करते नजर आए। 

यहां बता दे कि शहर में शासन की महत्वाकांक्षी योजना महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण विभाग व्दारा क्रियान्वित की गई है। इस योजना का लाभ करीब 19 हजार नल क्नेक्शन उपभोक्ताओं ने उठाया है। इस योजना के माध्यम से नागरिकों नियमित जलापूर्ति की जाती है। सोमवार 29 नवंबर की सुबह शहर के मरारटोली परिसर के नागरिक हमेशा की तरह सुबह नलों में पानी आने का बेसब्री से इंतजार करते नजर आए। काफी देर तक नलों में पानी नहीं आने से परेशान नागरिक पानी के लिए भटकते दिखाई दिए। वहीं वर्षो पूर्व गोंदिया नगर परिषद व्दारा खुदवाए हैँडपंपो से पानी लेने भीड जुटी हुई दिखी। नागरिक पानी भरने घंटो इंतजार कर रहे थे। 

लेकिन काफी देर तक नलों में पानी नहीं आया। वहीं मजिप्रा के उपविभागीय कार्यकारी अभियंता ए.व्ही.पालथे ने इस संदर्भ में जानकारी देते बताया कि, 28 नवंबर की रात शहर के कुडवा परिसर के जलशुध्दीकरण केंद्र के जलापूर्ति सिस्टम से जुडा आऊटलेट में अचानक आग लग जाने से शहर में निर्मित पानी की टंकियों में जलभंडारण नहीं हो सका। जिसके चलते शहर में नल क्नेक्शन उपभोक्ताओं को परेशानियां उठानी पडी। इस केंद्र के आउटलेट जले सिस्टम की दुरूस्ती का कार्य किया जा रहा है। वहीं दुरूस्ती होने के बाद पानी टंकियों में जलभंडारण किया जायेंगा। उसके बाद मंगलवार 30 नवंबर की सुबह नल कनेक्शन उपभोक्ताओं को हमेशा की तरह जलापूर्ति की जायेंगी। बहरहाल मजिप्रा के नलों में पानी नहीं आने से शहरवासियों को भारी परेशानियों से गुजरना पडा है। उक्त निर्माण समस्या को शिघ्र सुचारू करने की मांग नागरिकों ने की है।

Created On :   30 Nov 2021 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story