खुले ट्रांसफार्मर-तारों के मकड़जाल से बारिश में गंभीर हादसे की आशंका

Fear of serious accident in rain due to open transformer-wire web
खुले ट्रांसफार्मर-तारों के मकड़जाल से बारिश में गंभीर हादसे की आशंका
गोंदिया खुले ट्रांसफार्मर-तारों के मकड़जाल से बारिश में गंभीर हादसे की आशंका

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. मानसून का मौसम कुछ दिनों बाद शुरू होने वाला है। ऐसे में महावितरण की ओर से मानसून पूर्व कार्य शुरू किए गए हैं, लेकिन आज भी अधिकांश गांवों में ट्रांसफार्मर खुले अवस्था में नजर आ रहे हैं। तहसील के परसवाड़ा, चिरामनटोला, खातिया परिसर में विद्युत ट्रांसफार्मर खुले अवस्था में ही नजर आ रहे हैं। जिससे बारिश के दिनों में यह ट्रांसफार्मर दुर्घटना का कारण न बन जाए? इस ओर विभाग को ध्यान देना चाहिए। गौरतलब है कि, सिर्फ गोंदिया तहसील के गांव ही नहीं, बल्कि शहर में भी बिजली संबंधी अनेक समस्याएं हैं। गोंदिया शहर की ऐसी कोई गली नहीं होगी, जहां पर नीचे की ओर झुलते हुए तारों को नहीं देखा जा सकता। शहर के अलावा अंचलों में झूल रहे विद्युत तार और खुले ट्रंासफार्मर मौत का सामान बन रहे हैं। खंभों पर नीचे की ओर झुक रहे यह तार बारिश के दिनों में जानलेवा साबित हो सकते हैं। कई बार खुली डीपी की वजह से जानवरों की जान भी चली गई है। शहर की अमुमन सभी सड़कों पर बिजली के लटकते तार खतरनाक साबित हो रहे हैं। कई बार तो विद्युत प्रवाहित तार गलियों में प्रवेश करने वाले वाहनों की वजह से टूट भी गए हैं। गोंदिया शहर के हर चौक, मुख्य मार्गों पर बिजली के तार, निजी केबल एवं टेलीफोन के तार शहरवासियों के लिए मौत के फंदे बने हुए हैं। बाजार स्थित मुख्य चौक माना जाने वाला गोरेलाल चौक भी लटकते तारों से अछूता नहीं रहा है। दुर्गा चौक, शहर का पूरा बाजार, गांधी प्रतिमा, सिविल लाइन, गणेश नगर, श्रीनगर सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों की गलियों में बिजली के तार खतरनाक स्थिति में हैं। इन खंभों पर अतिक्रमण कर निजी केबल चालक तारों का जाल बिछाकर मौत का खेल खेल रहे हैं। बारिश के दिनों में हवा तूफान आने से बिजली के तार टूटने की संभावना अधिक रहती है। जिससे यह विद्युत प्रवाहित तार किसी के स्पर्श में आ जाते हैं तो जान जाना तय है।
 

Created On :   7 Jun 2022 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story