टिंबर मार्केट की 9 दुकानों को भीषण आग

Fierce fire gutted 9 shops of Timber Market in Akot
टिंबर मार्केट की 9 दुकानों को भीषण आग
अकोट टिंबर मार्केट की 9 दुकानों को भीषण आग

डिजिटल डेस्क, अकोट. अकोट के बस स्थानक परिसर की नगर परिषद मराठी शाला क्र.7 के पीछे स्थित लकड़गंज इलाके में संचालित टिंबर मार्केट में मंगलवार सुबह 5.45 के दौरान अचानक आग लग गई। कुछ ही समय में आग ने इतना रौद्र रुप धारण कर लिया कि टिंबर मार्केट की कई दुकानें इस आग में जलकर खाक हो गईं। कुल 9 दुकानों में रखी हुई लकडियां तथा टिंबर से संलग्न सामग्री इस आग में जलकर राख हो गई। आग में लाखों रूपए का नुकसान होने की जानकारी मिली है। आग की खबर फैलते ही अकोट, अकोला व तेल्हारा से दमकल विभाग के वाहन  बुलाए गए अलावा स्थानीय नागरिकों ने भी आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किए लेकिन आग इतनी भयानक थी कि तब तक लाखों का माल स्वाहा हो चुका था। आग किस वजह से लगी यह फिलहाल ज्ञात नहीं हो पाया है। 

मौके पर अकोट शहर पुलिस व नगर परिषद मुख्याधिकारी तथा नगर परिषद के कर्मचारियों ने पहुंचकर आग को काबू में करने के लिए सहयोग किया। घटना का तहसील कार्यालय से आए कर्मचारियों ने पंचनामा आदि किया है। जिसमें नौ दुकानों का नुकसान दर्ज किया गया। दुकानदारों में हाजी अ.रशीद, मकसूद अली करामत अली, जागीर खान हसन खान, मो.शोएब, अब्दुल हादी अब्दुल शकुर, अ.नबी अ.मजीद, मो.अकील अ.रऊफ, मो.नसीम अ.हमीद, नासीर खान कलीमउल्ला खान का समावेश है जबकि नगर परिषद शाला क्रमांक 7 की मुख्याध्यापिका ने 2400 रूपए की सामग्री जलने की जानकारी दी है। 

Created On :   19 April 2023 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story