तीन मंजिला दुकान में भीषण अग्निकांड, शार्ट-सर्किट से हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. खामला स्थित तीन मंजिला दुकान में शार्ट-सर्किट होने से भीषण आग लग गई। कोई जीवित हानि नहीं हुई, लेकिन लाखों का माल जलकर खाक हो गया। दमकल के सात वाहनों ने आग पर काबू पाया। खामला में राजकुमार प्रसवानी नामक व्यक्ति की तीन मंजिला इमारत में जनरल स्टोर्स है। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात शार्ट सर्किट होने से दुकान में आग लग गई। रात का वक्त होने से आग लगने के बारे में जल्दी पता नहीं चल। आग दुकान के भीतर ही सुलगती रही और तीसरी मंजिल तक फैल गई। परिसर में जब धुआं फैला और इमारत से आग की लपटें निकलना शुरु हो गया, तब किसी ने इसकी सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष और दमकल विभाग को सूचना दी। इसके बाद शहर के विविध दमकल केंद्रों से सात वाहनों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया था। खिड़कियों और दरवाजों के काचों में दरारें पड़ गईं। कुछ फूट गए। 32 सीसीटीवी कैमेरे, फैन, फर्नीचर और स्टेशरी, छत पर लगा सोलर पैनल आदि वस्तुएं पूरी तरह से जल गईं। इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है।
Created On :   8 Jan 2023 8:27 PM IST