कबाड़ उठाने के विवाद में मारपीट, दोनों गुटों के आरोपियों पर अपराध दर्ज

Fight in the dispute of picking up junk, crime registered against the accused of both the groups
कबाड़ उठाने के विवाद में मारपीट, दोनों गुटों के आरोपियों पर अपराध दर्ज
खामगांव कबाड़ उठाने के विवाद में मारपीट, दोनों गुटों के आरोपियों पर अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, खामगांव. कबाड़ उठाने पर से विवाद होकर दो गुटों में मारपीट होने की घटना तहसील के ग्राम सजनपुरी में 27 मार्च को घटी, मामले में शिकायत के आधार पर पुलिसों ने दोनों गुटों के सदस्यों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील के ग्राम सजनुपरी निवासी शे मोबिन शे सत्तार (38) ने  27 मार्च को शिवाजी नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, 26 मार्च को दोपहर एक बजे दुकान के सामने का कबाड़ उठाने के कारण पर से विवाद हुआ था, इस कारण पर से 27 मार्च की रात आठ बजे हयात हुसेन ( 40) इम्रान हुसेन, (32) , मोहसीन हुसेन (35), इजहार हुसेन (27) सभी निवासी सजनपुरी ने मिलकर शिकायकर्ता को गाली गलौज की एवं पाइप से मारपीट कर घायल किया। इस समय शिकायतकर्ता का भाई एवं साला विवाद छुड़ाने आने पर उन्हे भी गाली गलौज कर मारपीट की गई। इस मामले में शिकायत एवं मेडिकल रिपोर्ट पर से उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 324, 323, 504, 506, 34  तहत अपराध दर्ज किया है। दूसरी ओर से इम्रान हुसेन मुस्ताफ हुसेन (36)  ने आज  28 मार्च को शिकायत दर्ज कराई कि, शिकायतकर्ता एवं आरोपी यह उनके दुकान के सामने  खुली जगह पर कबाड़ का सामान डालते है। 26 मार्च को दोपहर के समय दुकान के सामने जगह कबाड़ डालते समय शिकायतकर्ता के भाई का शे मोबीन शे सत्तार (40), शे मुस्लाफ शे सत्तार (35) समेत और एक व्यक्ति के साथ विवाद हुआ था।  पश्चात 27 मार्च की रात आठ बजे उपरोक्त तीनों ने शिकायतकर्ता के भाई  के साथ फिर से विवाद किया। इस समय शिकायतकर्ता ने विवाद छुड़ाने जाने पर उपरोक्त तीनों ने गाली गलौज कि, उसी तरह शिकायतकर्ता के भाई को मारपीट कर घायल किया। उक्त शिकायत परसे पुलिस ने उपरोक्त तीन आरोपियों के  खिलाफ धारा 324, 323, 504, 34 तहत अपराध दर्ज किया है। आगे की जंाच पुहेकां सूरज राठोड कर रहे है।
 

Created On :   29 March 2023 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story