कुर्सी को लेकर पंचायतों में भी मारा-मारी शुरु, एट्रोसिटी का मामला दर्ज

Fighting started in panchayats over chair, case of atrocity registered
कुर्सी को लेकर पंचायतों में भी मारा-मारी शुरु, एट्रोसिटी का मामला दर्ज
शहडोल कुर्सी को लेकर पंचायतों में भी मारा-मारी शुरु, एट्रोसिटी का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क,शहडोल। कुर्सी को लेकर पंचायतों में भी मारा-मारी शुरु हो गई है। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिहकी में ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां उपसरपंच व उनके समर्थकों ने बैठने के लिए कुर्सी को लेकर आदिवासी दिव्यांग महिला सरपंच से अभद्रता कर डाली। यह घटनाक्रम 18 अगस्त को हुआ। पंचायत भवन में बैठकर नव निर्वाचित सरपंच माया कोल हितग्राहियों से चर्चा कर रही थीं। उसी समय उप सरपंच पहुंचे। अपने बैठने के लिए अलग से कुर्सी के लिए कहा। सरपंच ने कहा व्यवस्था बना लेंगे। उसी समय उपसरपंच के कई समर्थक आ धमके और सबके सामने सरपंच से अभद्रता करने लगे। थाने में शिकायत हुई। राकेश तिवारी सहित 11 पर मामला दर्ज किया गया है।
 

Created On :   24 Aug 2022 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story