मामूली विवाद में वृद्ध के साथ मारपीट, अपराध दर्ज
डिजिटल डेस्क, खामगांव. मामूली बात को लेकर विवाद करते एक वृध्द को मारपीट करने कि घटना स्थानीय गोपाल नगर परिसर में दि २८ मार्च को घटी। इस मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त आरोपीयों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय गोपाल नगर परिसर निवासी काशिराम विश्वनाथ वानखडे (६६) वृध्द ने शिवाजी नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, दि २८ मार्च को शाम के समय मामुली बात को लेकर रिश्तेदार सोनु काशिराम वानखडे ने विवाद किया तथा सोनु समेत सरस्वती रामभाउ सातव, केशव रामभाउ सातव ने गाली गलौज कर मारपीट करते घायल किया। उसी तरह जान से मारने की धमकी दी, उक्त शिकायत पर से पुलिस ने उपरोक्त आरोपीयों के खिलाफ धारा ३२४, ३२३, ५०४, ५०६, ३४ तहत अपराध दर्ज किया है। आगे की जंाच पुहेकां प्रकाश वसतकार कर रहे हैं।
Created On :   30 March 2023 6:08 PM IST