फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी ने दायर किया मानहानि का दावा

Film actor Nawazuddin Siddiqui filed a defamation claim in the High Court
फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी ने दायर किया मानहानि का दावा
हाईकोर्ट फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी ने दायर किया मानहानि का दावा

डिजिटल डेस्क, मुंबई. फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी ने अपनी पूर्व पत्नी आलिया उर्फ जैनब सिद्दकी व भाई शमसुद्दीन सिद्दकी के खिलाफ बांबे हाईकोर्ट में सौ करोड़ रुपए की मानहानि का दावा दायर किया है। कोर्ट में याचिका स्वरूप दायर किए गए दावे में अभिनेता सिद्दकी ने अपने भाई व पूर्व पत्नी पर झूठे व मानहानिपूर्ण बयान देकर छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। न्यायमूर्ति रियाज छागला के सामने 30 मार्च 2023 को सिद्दकी के दावे पर सुनवाई हो सकती है। 

अभिनेता सिद्दकी का जैनब के साथ वैवाहिक विवाद चल रहा है। याचिका में सिद्दकी ने मांग की है कि उनकी पूर्व पत्नी व भाई को उनके खिलाफ मानहानिपूर्ण बयान देने व टिप्पणी करने से रोका जाए। इसके साथ ही दोनों को लिखित में माफी मांगने का निर्देश दिया जाए। याचिका में सिद्दकी ने दावा किया है कि उन्होंने शमसुद्दीन को साल 2008 में मैनेजर नियुक्त किया था और पैसों के लेन-देन से जुड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी थी। लेकिन उनके भाई ने मेरे पैसों का इस्तेमाल अपने लिए संपत्ति खरीदने के लिए किया है। जब शमसुद्दीन की करतूतों का खुलासा हुआ तो उसने मेरे पूर्व पत्नी को झूठे मामले दायर करने के लिए उकसाया है। याचिका में अभिनेता सिद्दकी ने अपनी पूर्व पत्नी ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है। 
 

Created On :   27 March 2023 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story