- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Film producer and drug businessman committed suicide in Nagpur
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के फिल्म निर्माता और दवा कारोबारी ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दवा कारोबारी व फिल्म निर्माता विनोद रामानी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय विनोद रामानी घर में अकेले थे। उनका परिवार कहीं बाहर गया हुआ था। परिसर में दुर्गंध फैलाने पर घटना उजागर हुई। बताया जा रहा है कि कर्ज बाजारी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया होगा। विनोद रामानी ने करीब दो वर्ष पहले एक हिंदी फिल्म "कॉफी विथ डी' नामक फिल्म बनाई थी। यह फिल्म दाउद इब्राहिम पर आधारित थी, यह कॉमेडी फिल्म थी। विनोद रामानी ने कुछ फिल्मों में अभिनय भी किया है। वह इस फिल्म के निर्माता थे। उनकी मौत की खबर से व्यापार जगत में हडकंप मच गया है। विनोद रामानी की दवा की शहर में 5 बडी दवा की दुकानें संचालित हो रही हैं। उनका लाखों रुपए का कारोबार है। विनोद रामानी का एक भाई विदेश में भी रहता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार किर्ती अपार्टमेंट, तहसील परिसर में निकालस मंदिर इतवारी निवासी विनोद चिमनदास रामानी ( 44 ) ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को परिसर में दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई तब विनोद रामानी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की बात का खुलासा हुआ। सूचना मिलने पर तहसील पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पूरी तरह खराब हो चुकी विनोद रामानी की लाश का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया है। तहसील पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। विनोद रामानी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गए हैं। उनके कुछ दोस्तों की मानें तो उन्होंने व्यापार के लिए कुछ बडी रकम कर्ज ले रखा था। यह रकम चुका नहीं पा रहे थे। तीन दिन पहले उनका परिवार गांव गया था। व्यवसाय के लिए वे घर में अकेले थे। कर्ज का बोझ और ब्याज का बढता दबाव को लेकर विनोद काफी तनाव में रहता था। पुलिस का मानना है कि दो दिन पहले ही उसने सीलिंग पंखे में दुपट्टा बांधकर फांसी लगाई होगी। अंदर से दरवाजे बंद थे। तहसील पुलिस ने दरवाजे को तोडकर अंदर प्रवेश किया। दो दिनों से रामानी के घर का दरवाजा नहीं खुलने पर पडोसियों को शक हुआ। सोमवार को उसके घर से दुर्गंध आने पर पडोसियों ने पुलिस को जानकारी दी। उसके बाद आत्महत्या का यह मामला उजागर हो गया।
चर्चा यह भी हो रही है
सोमवार को उसके पोस्टमार्टम के लिए मेयो अस्पताल पहुंचे रिश्तेदारों, परिचितों और परिजनों के बीच चर्चा हो रही थी िक विनोद रामानी ने दाउद इब्राहिम के उपर कॉमेडी फिल्म बनाया था। उसे डी गैंग कंपनी से धमकी मिल रही थी। इस मामले की शिकायत दिल्ली में दर्ज भी कराई गई थी। यह बात उसके परिजनों को उसने पूरी तरह खुलकर बताया था या नहीं इस दिशा में छानबीन चालू है।
मजदूरी लेकर की जा रही थी सट्टे की खायवाल, तीन आरोपी गिरफ्तार
वहीं सट्टा अड्डा संचालक से मजदूरी लेकर सट्टा-पट्टी की खायवाली करते हुए तीन लोगों को सोमवार को दिनदहाड़े जोन क्र.-5 के पुलिस दस्ते ने दबोच लिया। इस बीच सट्टा अड्डा संचालक फरार होने में सफल हो गया। आरोपियों के खिलाफ कलमना थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। दोपहर करीब डेढ़ बजे के दौरान जोन क्र.-5 का दस्ता कलमना क्षेत्र में गश्त पर था। इस बीच दस्ते को खबर मिली थी कि, डिप्टी सिग्नल स्थित नाग मंदिर के पीछे सट्टा-पट्टी का संचालन होता है। पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी वासु प्रकाश सेलोकर (19), जितेंद्र पारेटन सरपा (34) और प्रकाश परसराम सारवा (29), तीनों डिप्टी सिग्नल निवासी को लोगों से रुपए लेकर कल्याण और प्रभात नामक सट्टे की खायवाली करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, इस अड्डे का संचालक पिंटू लखन सेलोकर (38), डिप्टी सिग्नल निवासी है। उसके लिए तीनों आरोपी 300 रुपए मजदूरी लेकर सट्टे की खायवाली कर रहे थे। अड्डा संचालक पिंटू फरार है। सभी आरोपियों के खिलाफ कलमना थाने में प्रकरण दर्ज कर नकद, सट्टा-पट्टी सामग्री, इस प्रकार कुल 25 हजार 800 रुपए का माल जब्त िकया। उपायुक्त निलोत्पल के मार्गदर्शन में उप-निरीक्षक माधव शिंदे, मनीष भोसले, दुर्गेश माकडे, मनीष बुरडे आदि ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: रात में धुआंधार में कूदने पहुंची वृद्धा, बहू कर रही थी प्रताड़ित
दैनिक भास्कर हिंदी: मायके गई पत्नी नहीं लौटी ससुराल, तो पति ने खा लिया जहर, हालत गंभीर
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट, तीन लोगों की मौत, 8 घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: बेटी की हत्या के आरोपी पिता की पुलिस कस्टडी में मौत , न्यायिक जांच के आदेश
दैनिक भास्कर हिंदी: बारिश नहीं होने से था निराश, तीसरी बार बुआई के लिए जेब में नहीं थे पैसे, गटका जहर