- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- महावितरण की आर्थिक स्थिति खराब, बिल...
महावितरण की आर्थिक स्थिति खराब, बिल कलेक्शन सेेंटर वालों को 4 माह से नहीं मिला कमीशन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिजली बिल कलेक्शन सेंटर संचालकों को पिछले चार महीने से कमीशन नहीं मिला है। सेंटरों को महावितरण से करीब 1 करोड़ रुपए कमीशन के रूप में लेनी है। महावितरण की आर्थिक स्थिति खराब होने से समय पर कमीशन नहीं मिलने की खबर है।
शहर में हैं 45 कलेक्शन सेंटर
शहर में 45 कलेक्शन सेंटर हैं, जहां महावितरण के बिल का भुगतान किया जाता है। एक सेेंटर पर एक दिन में 50 हजार से ज्यादा का कलेक्शन होता है। सप्ताह में एक दिन सेंटर बंद रहता है। 22 मार्च तक कलेक्शन सेंटर शुरू थे। लॉकडाउन के बाद ये सेंटर बंद हो गए थे, जो महावितरण के निर्देश पर 26 जून से पुन: शुरू हुए। सेंटर संचालकों को मार्च के अलावा जुलाई, अगस्त व सितंबर का कमीशन अब तक नहीं मिला है। सेंटर संचालकों की तरफ से डिवीजन में बिल भेजे जा चुके हैं। महावितरण की आर्थिक स्थिति खराब होने से समय पर कमीशन नहीं मिलने की खबर है। अधिकारी भले ही इस पर चुप्पी साधें, लेकिन ऊर्जा मंत्री डॉ. नितीन राऊत पहले ही बता चुके हैं कि महावितरण की आर्थिक स्थित नाजुक है।
यह है प्रक्रिया
सेंटर संचालकों की तरफ से महावितरण के संबंधित डिवीजन को बिल भेजे जाते हैं। डिवीजन द्वारा बिल ऑडिट करने के बाद सर्कल ऑफिस भेजा जाता है। फिर वहां से रिक्वायरमेंट मुख्यालय मुंबई भेजता है। तब वहां से संबंधितों को कमीशन जारी होता है।
रिक्वायरमेंट मुख्यालय भेजा है
अर्चना पात्रीकर, मुख्य लेखापाल के मुताबिक सेंटर संचालकों के कमीशन से संबंधित रिक्वायरमेंट मुख्यालय मुंबई भेजा गया है। वहीं से जारी होता है। कमीशन कब तक मिलेगा, इस पर बोल नहीं सकती। बिल सबमिशन में देरी होने पर कमीशन मिलने में देरी हो सकती है।
Created On :   4 Oct 2020 7:16 PM IST