मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख की आर्थिक मदद, पीएम ने भी घोषित की 2-2 लाख की मदद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नाशिक-शिर्डी हाइवे पर हुए बस हादसे पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुख जताते हुए हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री ने हादसे को लेकर नाशिक के विभागीय आयुक्त और जिलाधिकारी के बातचीत की और इससे जुड़ी जानकारी ली। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि जख्मियों के उचित इलाज की व्यवस्था की जाए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना जताई है। मामले में प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नाशिक-शिर्डी हादसे में लोगों की मौत की सूचना बेहद दुखद है। उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद का भी ऐलान किया। बता दें कि हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई जख्मी हैं। हादसे का शिकार हुए लोग ठाणे जिले के अंबरनाथ के रहने वाले हैं।
Created On :   13 Jan 2023 9:51 PM IST