बिल्डर के खिलाफ गैरइरादतन हत्या के आरोप में एफआईआर 

FIR against builder for culpable homicide not amounting to murder
बिल्डर के खिलाफ गैरइरादतन हत्या के आरोप में एफआईआर 
वसई चॉल हादसा बिल्डर के खिलाफ गैरइरादतन हत्या के आरोप में एफआईआर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पालघर जिले के वसई इलाके में चट्टान खिसककर घर पर गिरने के चलते हुई एक ही परिवार के दो लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने बिल्डर समेत 5 आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और दूसरे आरोपों में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं। एक मामला गैर इरादतन हत्या का जबकि दूसरा मामला सरकारी जमीन पर कब्जा कर घर बनाने का है। बता दें कि बुधवार सुबह भारी बारिश के बीच चट्टान खिसकने से राजावली के वागरलपाडा में पहाड़ी से सटे एक घर पर चट्टान गिरने के चलते घर में मौजूद परिवार के चार लोग दब गए थे। हादसे में 35 वर्षीय अमित ठाकुर और उनकी 16 साल की बेटी रोशनी की मौत हो गई थी जबकि उनकी पत्नी और 10 साल का बेटा बुरी तरह जख्मी हो गए थे। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वसई विरार महानगर पालिका की ओर से मामले में वालिव पुलिस स्टेशन में दो एफआईआर दर्ज कराई गई है। मितवा रियल्टी के मालिक अजीत सिंह और जमीन की मालिक मैरी ग्रेशियस के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है जबकि शैलेश निषाद, रत्नेश पांडे और अनिल दुबे के खिलाफ राजावली इलाके में सरकारी जमीन पर अवैध रुप से चॉल बनाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। अधिकारियों के मुताबिक यहां रातोंरात अवैध चॉल बनाकर लोगों को तीन से पांच लाख रुपए में बेंच दी जाती हैं। इलाके में दो हजार से ज्यादा ऐसे घर बने हुए हैं। 

Created On :   14 July 2022 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story