बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में मकान मालिक के खिलाफ हत्या के आरोप में एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 75 साल की बुजुर्ग महिला की मौत के नौ महीने बाद पुलिस ने उसके मकान मालिक और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मामला ठाणे जिले के कल्याण इलाके का है। आरोप है कि पुनर्विकास के लिए घर खाली कराने में नाकाम आरोपियों ने विधवा बुजुर्ग की जान ले ली। वहीदा शेख नाम की महिला 1990 से आरोपियों के घर में किराएदार के तौर पर रहती थी। 25 साल पहले उनके पति की कैंसर से मौत हो गई। तब से वे घर में अकेली रहती थी। आरोपी मकान मालिक घर गिरा कर बहुमंजिला इमारत बनाना चाहता था लेकिन बेसहारा महिला ने घर खाली करने से इनकार कर दिया था। महिला के एक रिश्तेदार ने बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में मकान मालिक अब्दुल मलिक, उसकी पत्नी शेहनाज मलिक और बेटे अरबाज मलिक के खिलाफ हत्या का आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीदा शिकायतकर्ता की मौसी थीं। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि मौसी ने उसे कई बार मकान मालिक और उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात बताई थी। पिछले साल 13 मई को वे मौसी से मिलने गए थे तब वे ठीक थीं लेकिन जब 16 मई को उनकी मौत की जानकारी मिली और उनके घर गए तो देखा कि शव काला पड़ चुका था। आसपास खून के धब्बे थे। उनके कहने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा लेकिन आकस्मिक दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज कर लिया।
वहीं शिकायतकर्ता ने हत्या का आरोप लगाते हुए जांच के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या, साजिश रचने और सबूत मिटाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की है। मामले में फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
Created On :   26 Feb 2023 9:32 PM IST