- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सांसद राऊत-विधायक जाधव सहित उद्धव...
सांसद राऊत-विधायक जाधव सहित उद्धव गुट के सात नेताओं के खिलाफ एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी और नकल करने के मामले में शिवसेना (उध्दव बालासाहेब ठाकरे) से जुड़े सात नेताओं के खिलाफ ठाणे पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। शिंदे गुट का नौपाडा उपविभाग प्रमुख दत्ताराम गवस की शिकायत के आधार पर ठाकरे गुट के सांसद विनायक राऊत, विधायक भास्कर जाधव और उपनेता सुषमा अंधारे के साथ अनिता बिर्जे, मधुकर देशमुख, सचिन चव्हाण धर्मराज्य पार्टी के राजन राजे के खिलाफ नौपाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शिकायत के मुताबिक रविवार को आयोजित महाप्रबोधन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया। मामले में पुलिस ने सभी को नोटिस जारी किया है। बता दें कि उद्धव ठाकरे गुट इस समय महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में महाप्रबोधन यात्रा कर रहा है इसकी शुरुआत रविवार को शिंदे के गढ़ ठाणे से हुई। इस मौके पर विनायक राउत, भास्कर जाधव, सुषमा अंधारे समेत अन्य नेताओं ने गडकरी रंगायतन में शिवसैनिकों को संबोधित किया था। शिकायत में दावा किया गया है कि नेताओं का बयान मानहानिकारक और भड़काऊ है। दोनों गुटों को आपस मे लड़ाने के लिए इस तरह की बयान बाजी की गई है।
Created On :   12 Oct 2022 5:22 PM IST