सोशल मीडिया पर शरद पवार की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के मामले में FIR

FIR for posting objectionable picture of Sharad Pawar on social media
सोशल मीडिया पर शरद पवार की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के मामले में FIR
सोशल मीडिया पर शरद पवार की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के मामले में FIR

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के मामले में मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। राकांपा कार्यकर्ता डीएस सावंत की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सावंत ने अपनी शिकायत में बताया है कि महानगर के एंटॉपहिल इलाके में रहने वाले उनकी पहचान के एक व्यक्ति ने बताया कि फेसबुक पर किसी ने शरद पवार की छेड़छाड़ की गई आपत्तिजक तस्वीर पोस्ट की है। इसके बाद सावंत ने इसकी जांच की तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ चेंबूर पुलिस स्टेशन में शिकायत की गई। पुलिस ने आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। 

कोरोना पीड़ितों की मदद के बहाने ठगी

खुद को लंदन की रहने वाली बताकर सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती के बाद एक लड़की ने 85 वर्षीय बुजुर्ग को 20 लाख रुपए से ज्यादा का चूना लगाने वाले तीन आरोपियों को पवई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस को ठगी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे बैंक खातों की जानकारी मिली है। मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम आसिफ खान, आसिफ हुसैन और राहुल तिवारी है। मामले में सुब्रमण्यम रामण नाम के बुजुर्ग ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों ने बेतन मेगन नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर बुजुर्ग को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। चैटिंग के दौरान आरोपियों ने बुजुर्ग से कहा कि वह भारत में कोरोना पीड़ितों की मदद से लिए 1 लाख 30 हजार ब्रिटिश पौंड देना चाहती है। यानी भारतीय रुपए में करीब एक करोड़ 40 लाख रुपए भेजेगी जिसे रामण को जरूरतमंदों को देने को कहा गया। बाद में कस्टम में रुपए पकड़े जाने और रामण को फंसने का डर दिखाकर आरोपियों ने उनसे टैक्स के नाम पर 20 लाख 47 हजार रुपए से ज्यादा ऐंठ लिए। शिकायत मिलने के बाद छानबीन में जुटी पवई पुलिस पहले बैंक खाते के जरिए तिवारी तक पहुंची फिर दूसरे आरोपियों को दबोचा गया। 

Created On :   29 Jun 2021 4:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story