भड़काऊ भाषण मामले में निलंबित भाजपा विधायक के खिलाफ मुंबई में एफआईआर
डिजिटल डेस्क, मुंबई. तेलंगाना के निलंबित भाजपा विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ मुंबई के दादर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। सिंह पर दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाला भाषण देने का आरोप है। दो महीने पहले कथित लवजिहाद, लैंड जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने की मांग को लेकर निकली रैली में टी राजा ने भड़काऊ भाषण दिया था। सकल हिंदू समाज की अगुआई में हिंदूवादी संगठनों ने महानगर के शिवाजी पार्क से महाराष्ट्र श्रमिक कल्याण बोर्ड के बीच 29 जनवरी को यह रैली निकाली थी। मामले में पुलिस बयान दर्ज कराने के लिए जल्द ही राजा को समन भेजेगी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को टी राजा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए(1)(ए) के तहत समुदायों के बीच नफरत फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। रैली के आयोजकों ने पुलिस से यह कहते हुए इजाजत मांगी थी कि महिलाओं की सुरक्षा, गरिमा और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ रैली निकाली जाएगी। लेकिन, बाद में टी राजा का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसमें वे समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बातें करते नजर आ रहे थे।
वायरल वीडियो असली
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच के बाद इसके असली होने की पुष्टि हुई। इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी को पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा। वहीं सकल हिंदू समाज के प्रवक्ता श्रीराज नायर ने कहा कि सिंह ने कोई भड़काऊ बात नहीं कही थी बल्कि हकीकत बयान किया था। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों और बुराइयों की बात की थी। क्या लव जिहाद और अवैध निर्माण की घटनाएं नहीं हो रही हैं। पुलिस ने दबाव में एकतरफा कार्रवाई की है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी हाल ही में मुंबई के मालवणी की रैली में भड़काऊ बातें कहीं, लेकिन उन पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।
Created On :   30 March 2023 8:28 PM IST