विदेश से आने वालों को धमका ऑनलाइन पैसे वसूलने वाले कस्टम अधिकारियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर

FIR lodged against customs officials who threaten people coming from abroad and collect money online
विदेश से आने वालों को धमका ऑनलाइन पैसे वसूलने वाले कस्टम अधिकारियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर
सख्ती विदेश से आने वालों को धमका ऑनलाइन पैसे वसूलने वाले कस्टम अधिकारियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विदेश से आने वाले यात्रियों को कार्रवाई कर डर दिखाकर उसने जबरन ऑनलाइन पेमेंट ऐप के जरिए पैसे वसूलने के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात कस्टम अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य लोगों के खिलाफ दो और एफआईआर दर्ज की है। इससे पहले एक यात्री से इसी तरह 30 हजार रुपए वसूलने के मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर 11 फरवरी को एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम के अधीक्षक आलोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया था।

इस मामले की छानबीन में दूसरे कस्टम अधिकारियों समेत 4 अन्य लोगों की भी भूमिका सामने आई है।अब दो अन्य मामलों में यात्रियों की शिकायत  के आधार पर कस्टम के एक और अधीक्षक श्यामसुंदर गुप्ता, इंस्पेक्टर रिंकू सांगा, हवलदार संतोष वाडेकर और अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हवलदार वाडेकर घूसखोरी के दोनों मामलों में आरोपी है। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। तीनों मामलों में सीबीआई ने विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं।   

इन मामलों में कसा शिकंजा
•    मामले में सीबीआई को पहली शिकायत 24 नवंबर 2022 को मिली थी। दुबई से लौटे जुबीन मेहता नाम के यात्री की डेढ़ लाख रुपए में खरीदी गई सोने की चेन को देखकर कस्टम अधिकारियों ने उन्हें 55 हजार रुपए कस्टम ड्यूटी लगने की बात कही। कार्रवाई का डर दिखाकर उनसे सौदेबाजी की गई और बाद में ऑनलाइन पेमेंट एप के जरिए दो बार में 30 हजार रुपए भुगतान करने के लिए मजबूर किया गया। पैसे हवाई अड्डे पर तैनात दो लोडरों के खाते में लिए गए। इसी मामले में अधीक्षक आलोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
•    दूसरे मामले में 11 फरवरी को आसिफ अब्बास नाम के दुबई से लौटे यात्री से उसके 8 महीने पुराने आईफोन के लिए 28 हजार रुपए की कस्टम ड्यूटी मांगी गई। इससे बचने के लिए 15 हजार रुपए की घूस देने को कहा गया। बाद में ऑनलाइन 7 हजार का भुगतान कर उन्होंने अपनी जान छुड़ाई लेकिन उन्होंने ईमेल के जरिए सीबीआई को इसकी शिकायत भेज दी। मामले में अधीक्षक गुप्ता, हवलदार वाडेकर और अन्य को आरोपी बनाया गया है।
•    तीसरे मामले में 11 फरवरी को ही अपनी मां के साथ दुबई से मुंबई पहुंची तन्वी सिंह नाम की यात्री से गहनों और आईफोन पर कस्टम ड्यूटी भरने को कहा गया। बाद में इससे बचने के लिए सौदेबाजी कर उनसे कस्टम के इंस्पेक्टर सांगा और हवलदार वाडेकर व अन्य आरोपियों ने गूगल पे के जरिए 5 हजार रुपए की घूस ली। 
 

Created On :   20 Feb 2023 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story