दानापुर एक्सप्रेस के ब्रेक लाइनर में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

डिजिटल डेस्क, हिंगणघाट. सिकंदराबाद-पटना 12791 दानापुर एक्सप्रेस के ब्रेक लायनर में रविवार शाम अचानक आग लग गई। आग लगने की बात ध्यान में आते ही हिंगणघाट समीप कवड़घाट में ट्रेन को रोककर आग बुझाई गई। सौभाग्यवश जीवित हानि तो नहीं हुई लेकिन एक घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। रविवार शाम में सिंकदराबाद पटना दानापुर एक्सप्रेस हिंगणघाट वणा नदी के रेलवे पुलिया को पार कर रही थी। इस दौरान अचानक ट्रेन के पहिए जाम हो गए। जांच करने पर ट्रेन के ब्रेक लाइनर से धुआं निकलता दिखाई दिया। इससे आग लगने की बात ध्यान में आते ही हिंगणघाट समीप गेट नंबर 12 के पास दानापुर एक्सप्रेस को रोका गया। इससे कुछ समय तक अफरा-तफरी का माहौल निर्माण हुआ। लेकिन कुछ समय में ही लाइनर में लगी आग को बुझाया गया। जिस डिब्बे के लाइन को आग लगी थी उस डिब्बे को बाईपास करने के पश्चात एक घंटे बाद ट्रेन आगे के सफर के लिए रवाना हुई। जिससे एक घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहने की जानकारी है।
Created On :   24 Jan 2023 5:45 PM IST