चंद्रपुर के शिक्षा विभाग का रिकॉर्ड जलकर खाक, शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा

Fire broke out in the education department of Chandrapur city
चंद्रपुर के शिक्षा विभाग का रिकॉर्ड जलकर खाक, शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा
चंद्रपुर के शिक्षा विभाग का रिकॉर्ड जलकर खाक, शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा

डिजिटल डेस्क,चंद्रपुर। शुक्रवार रात जिला परिषद के शिक्षा विभाग में लगी आग से हजारों फाइलें जलकर खाक हो गई। शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात जिला परिषद के माध्यमिक शिक्षा विभाग में धुआं निकलते देख आस-पास के लोगों ने दैनिक भास्कर कार्यालय में सूचना दी। जबकि अग्निशमन विभाग व जिला परिषद को आग लगने की कोई जानकारी नहीं थी

दैनिक  भास्कर के कर्मचारियों ने ही अग्निशमन विभाग को आग लगने की जानकारी दी तब दो दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।  आग से लगभग 5 हजार से अधिक फाइलें,कम्प्यूटर और अन्य सामग्री जलने की जानकारी है। बताया जा रहा है कि इस सरकारी कार्यालय में लाइट फीटिंग काफी पुरानी है। जगह-जगह से वायर भी निकले हुए हैं। बारिश के दिनों में दीवारें भी भीग जाती है। फलस्वरुप शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है। कार्यालय में जरूरी फाइलें आग में जलने से कई महत्वपूर्ण जानकारी के लिए विभाग को अब नए सिरे से काम करना होगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Created On :   23 Sept 2017 2:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story