मेडिकल कॉलेज के बिजली आपूर्ति कक्ष में शॉर्टसर्किट से लगी आग

Fire caused by short circuit in power supply room of medical college
मेडिकल कॉलेज के बिजली आपूर्ति कक्ष में शॉर्टसर्किट से लगी आग
सतर्कता से टला हादसा  मेडिकल कॉलेज के बिजली आपूर्ति कक्ष में शॉर्टसर्किट से लगी आग

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. मेडिकल अस्पताल में उपलब्ध शासन की बुनियादी सुविधाओं का लाभ उठाने जिले के तथा सीमा से सटे मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य से मरीज पहुंचते हैं। वॉर्डों में भर्ती मरीजों की जांच एवं उपचार कार्यरत डॉक्टर्स, नर्स एवं परिचारिकाओं द्वारा किया जाता है। हर दिन की तरह बुधवार 8 जून को जिला केटीएस अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर्स, नर्स, परिचारिकाएं, पुलिसकर्मी, सिक्युरिटी गॉर्ड डयूटी पर तैनात थे। करीब 2.30 से 3 बजे के दौरान अस्पताल इमारत में स्थित बिजली आपूर्ति कक्ष में शॉर्टशर्किट से अचानक आग लगी। कक्ष से उठते धुएं तथा वायरिंग जलने की बू परिसर में फैलते ही डयूटी पर तैनात सिक्युरिटी गॉर्ड व निजी एंबुलेंस चालकों में भगदड़ मच गई। उन्होंने जीएमसी के इलेक्ट्रीशियन कर्मियों सहित स्वास्थ्य अधिकारियों को मामले से अवगत किया। तुरंत बिजली आपूर्ति कक्ष के द्वारा को खोला गया। मौके पर मौजूद सिक्युरिटी गॉर्ड, एंबुलेंस चालक तथा इलेक्ट्रीशियन कर्मियों ने आग को बुझाने के लिए अस्पताल के अग्निशमक यंत्र का उपयोग कर आग को काबू में किया। घटना से काफी देर तक हंगामा मचा नजर आया। इस संदर्भ में जीएमसी के इलेक्ट्रीशियन कर्मी आनंदकुमार नागपुरे ने जानकारी में बताया कि, अस्पताल के बिजली आपूर्ति कक्ष से परिसर में स्थित जनरेटर, ऑक्सीजन प्लांट, वॉर्डो में लगे बिजली उपकरण, अधिकारी, कर्मियों के कक्ष, दवा भंडारण कक्ष, मरीजों को दी जाने वाली लिफ्ट सेवा, दवा भंडारण कक्ष सहित रेकार्ड रूम के कक्ष से बिजली कनेक्शन जुड़े होने की जानकारी दी। जो समय पर सतर्कता बरतने से एक बड़ा अनर्थ टल चुका है। मौके पर सिक्युरिटी गार्ड कुंदन तांबे, रवींद्र गोस्वामी, एंबुलेंस चालक गोपीचंद राऊत, ईश्वर चुटे, श्याम बुलाखे, दुर्गेश बिसेन आदि ने सहयोग किया है। 
 

Created On :   9 Jun 2022 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story