- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- फायर एनओसी: जालसाजी में शामिल थे...
फायर एनओसी: जालसाजी में शामिल थे समरिटन हॉस्पिटल के प्रबंधक और पीआरओ

सतना। फायर एनओसी फर्जीवाड़े के तार समरिटन हॉस्पिटल प्रबंधन से जुड़ गए हैं। प्रारंभिक जांच के दौरान खरगोन से पकड़े गए आरोपी प्रमोद पुत्र मनोहरलाल विश्वकर्मा 36 वर्ष, से पूछताछ में सामने आई जानकारी के बाद सिविल लाइन पुलिस ने हॉस्पिटल के प्रबंधक जस्टिन बीडी और पीआरओ फादर पाल वर्गीस उर्फ बेबी, को भी आरोपी बनाया है। इसी के साथ आईपीसी की धारा 420, 467 और 468 के तहत दर्ज अपराध में धारा 417, 471, 472 और 120बी बढ़ाई गई है। पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही प्रबंधक और पीआरओ अपने-अपने फोन बंद कर भूमिगत हो गए हैं। दोनों को खोज निकालना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है। एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि नगर निगम की शिकायत पर शुरू हुई जांच में सबसे पहले प्रमोद विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर कोर्ट से 5 दिन की रिमांड हासिल की गई, जिसे इंदौर, भोपाल और खरगोन ले जाकर जरूरी साक्ष्य संकलित करने के साथ ही पूछताछ की गई। आरोपी को 5 दिन की रिमांड के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
ऐसे किया फर्जीवाड़ा ---
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद कम्प्यूटर ग्रॉफिक्स की ट्रेनिंग ली है, वह स्कूलों की मान्यता व फायर एनओसी जारी करवाने में दलाली करता था। इसी दौरान क्राइस्ट ज्योति स्कूल ओडगड़़ी-बरगवां जिला सिंगरौली, की मान्यता के लिए प्रबंधन से खुद सम्पर्क किया। तब उसकी बात सतना डायसिस सोसायटी के पीआरओ फादर पाल वर्गीस उर्फ बेबी से हुई, जिन्होंने स्कूल के साथ समरिटन हॉस्पिटल पतेरी की फायर एनओसी बनवाने की जिम्मेदारी प्रमोद को दे दी, लिहाजा आरोपी ने उनके नाम पर ही ऑनलाइन फार्म भर दिया, मगर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग का प्रमाण पत्र दस्तावेजों के साथ नहीं पेश किया और प्रमोद से किसी भी तरह एनओसी लाने के लिए कहा, तो उसने जाली प्रमाण पत्र बनाकर दे दिया।
इन संस्थाओं की एनओसी में भी गड़बड़ी ---
फर्जीवाड़ा यहीं नहीं थमा, सतना डायसिस के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं शिक्षा से संबंधित 29 संस्थाओं का संचालन किया जाता है, जिनमें से समरिटन के अलावा क्राइस्ट ज्योति सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल सतना, ओडगड़़ी-बरगवां, सैन्ट मैरी स्कूल देवसर सिंगरौली, डी पॉल स्कूल रीवा और अल्फांजा हाई स्कूल पृथ्वीपुर-टीकमगढ़, की फायर एनओसी भी फादर पाल वर्गीस ने प्रमोद विश्वकर्मा के जरिए नवीनीकृत कराई है, जबकि फादर वर्गीस और समरिटन हॉस्पिटल के प्रबंधक जस्टिन बीडी को यह भलीभांति मालुम था कि प्रमोद गैर पंजीकृत फायर सलाहकार है। पुलिस ने संस्था के प्रबंधक और पीआरओ के साथ उसकी ऑनलाइन चैटिंग व खातों में लेनदेन के साक्ष्य भी जुटाए हैं।
ननि और शिक्षा विभाग से पत्राचार ---
सतना डायसिस की 6 संस्थाओं के लिए फर्जी फायर एनओसी हासिल करने का खुलासा होने के बाद पुलिस ने इसके अधीन संचालित सभी शैक्षणिक व स्वास्थ संस्थानों की मान्यता से संबंधित दस्तावेजों की वैधानिकता जांचने के लिए शिक्षा समेत संबंधित विभागों से पत्राचार शुरू किया है, तो टीएनसीपी सर्टिफिकेट नहीं होने के संबंध में नगर निगम को भी पत्र लिखा गया है। पुलिस का मानना है कि अभी जालसाजी की और परतें खुलनी बाकी हैं।
Created On :   6 Sept 2022 10:55 PM IST