नाका बंद करने की धमकी देकर लगाई आग - भेड़ाघाट क्षेत्र में रेत नाका पहुँचे युवकों ने मचाया उत्पात

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भेड़ाघाट थानांतर्गत रेत नाका में पहुँचे कुछ युवकों ने यहाँ रखे सामान में तोडफ़ोड़ कर आग लगाने की घटना को भी अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार बीते 27 मई की रात पंचवटी भेड़ाघाट निवासी 25 वर्षीय अनिल लोधी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह लगभग 6 माह से ग्राम भीटा के रेत नाका में रॉयल्टी चैक करने का काम करता है। इसी बीच 26 मई की रात 3 बजे जब वह अपने साथी दीपक ठाकुर, संतोष रजक, हरि सेन, राकेश शर्मा के साथ एनएच 12 रोड ग्राम भीटा रेत नाका में खड़ा हुआ था तभी वहाँ पर तीन-चार लड़के कार से आये और नाका में रखा डीबीआर, प्रिंटर एवं अन्य सामान में तोडफ़ोड़ कर गालियाँ देते हुए रेत नाका को बंद करने की धमकी देते हुए पलंग में रखे कपड़े एवं गद्दों में भी आग लगाकर करीब 25 हजार रुपये का नुकसान पहुँचा दिया है। इस रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
नुकीली वस्तु से हमला
गोहलपुर थानांतर्गत एक 24 वर्षीय युवक पर एक बदमाश ने नुकीली वस्तु से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार 27 मई की रात नोनेलाल की गली गोहलपुर निवासी राशिद खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सिलाई का काम करता है और रात 9 बजे जब वह अहमद नगर की ओर पैदल जा रहा था तभी इशरार मामू नामक एक बदमाश मिला और उसने चाकू जैसी किसी नुकीली चीज से हमला कर उसके बायें कंधे में चोट पहुँचाकर धमकी देते हुए भाग निकला। युवक की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
Created On :   29 May 2021 5:34 PM IST