पहला एक्सपोर्ट लोडेड कंटेनर बांग्लादेश रवाना, कम कीमत पर मिलेगी सुविधाएं

First export-loaded container leaves for Bangladesh
पहला एक्सपोर्ट लोडेड कंटेनर बांग्लादेश रवाना, कम कीमत पर मिलेगी सुविधाएं
पहला एक्सपोर्ट लोडेड कंटेनर बांग्लादेश रवाना, कम कीमत पर मिलेगी सुविधाएं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मिहान में कॉनकॉर का नवनिर्मित मल्टी मॉडल लाजिस्टिक पार्क (एमएमएलपी) एक्सपोर्टर और इम्पोर्टर के लिए भविष्य में वरादान तो साबित होगा ही साथ ही यहां रेट इफेक्टिव होने से सुविधाएं कम कीमत में पड़ेगी। इतना ही नहीं जब यह पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा तो 200 से 250 किमी में किसी अन्य इंडियन कंटेनर डिपो (आईसीडी) की जरूरत भी नहीं होगी। आयात-निर्यात करने वाली कंपनी कॉनकॉर अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं देने के साथ विस्तार की ओर ध्यान दे रही है।

यह बात कॉनकॉर के मुख्य महाप्रबंधक अनूप कुमार सतपथी ने कही। वह मिहान में  एमएमएलपी से बांग्लादेश व मलेशिया के लिए पहले लोडेड रैक को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के कार्यक्रम में बोल रहे थे। इन रैक में मेसर्स केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के 90 एक्सपोर्ट लोडेड कंटेनर थे, जिसमें ट्रांसमिशन टावर भरे हुए थे। इस अवसर पर वरिष्ठ रेलवे प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव, सीमा शुल्क के संयुक्त आयुक्त मुकुल पाटिल, सीमा शुल्क, आईसीडी के उपआयुक्त दिनेश नानाल, कॉनकॉर के मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार िसंह उपस्थित थे।
 
सतपथी ने कहा कि नागपुर देश के केन्द्र बिन्दू होने की वजह से डिस्ट्रीब्यूटर्स नेटवर्क के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है। मिहान एमएमएलपी करीब 120 एकड़ में फैला है। यहां पर अभी 5 से 7 लाइन की व्यवस्था है 3 लाइनों पर कार्य शुरू है। यह बाम्बे पोर्ट से डायरेक्ट कनेक्टेड है यहां से कंटेनरों के साथ वैगन भी हैंडल किये जा सकेंगे। हम अपने विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के साथ गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करते रहेंगे।

वहीं, रेलवे के प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव ने कहा कि यह कंटेनर काॅर्पोरेशन आैर रेलवे के लिए भी है। दूसरे चरण का कार्य भी जल्द ही पूर्ण होगा। इस कार्य के पूरा होते ही कंटेनर कार्पोरेशन को तो फायदा होगा ही साथ ही रेलवे की भी आय बढ़ेगी। यह सुविधा भविष्य में काफी लाभकारी साबित होगी। हमारा निर्यात 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत पर पहुंच गया है क्योंकि यह सुविधा आ गई है। संयुक्त आयुक्त पाटिल ने कहा कि आयात-निर्यात में कस्टम से संबंधित समस्याओं को सुलझाने के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले है।

Created On :   13 Feb 2020 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story