पहले वसूला 50 हजार रुपए जुर्माना कल होगी बारातियों की कोरोना जांच, कोरोना के दिशा-निर्देशों को तोड़ जुटी भीड़

First fine of Rs 50 thousand will be fined tomorrow Corona investigation of the processions
पहले वसूला 50 हजार रुपए जुर्माना कल होगी बारातियों की कोरोना जांच, कोरोना के दिशा-निर्देशों को तोड़ जुटी भीड़
पहले वसूला 50 हजार रुपए जुर्माना कल होगी बारातियों की कोरोना जांच, कोरोना के दिशा-निर्देशों को तोड़ जुटी भीड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना नियमों का उल्लंघन कर विवाह समारोह में भीड़ जुटाने पर पहले 50 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। अब विवाह समारोह में शामिल सभी बारातियों की कोरोना जांच कराने का नोटिस सतरंजीपुरा जाेन सहायक आयुक्त ने विवाह समारोह आयोजक राजेश समुंद्रे को भेजा है। शहर में मनपा की इस तरह की अपने-आप में पहली कार्रवाई है।

विवाह में शामिल हुए थे 150-200 बाराती

सतरंजीपुरा जोन अंतर्गत स्वीपर कॉलोनी निवासी राजेश समुंद्रे के घर पर 5 मई को विवाह का आयोजन किया गया था। समारोह में 150 से 200 लोगों की भीड़ जुटी। नियम का उल्लंघन होने पर मनपा के एनडीएस दल ने समुंद्रे से 50 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया।

10 मई सुबह 9 बजे बुलाया

सोमवार 10 मई को सुबह 9 बजे समुंद्रे के घर के सामने मोबाइल टेस्टिंग वैन पहुंचेगी। वहीं सभी की जांच की जाएगी। वर-वधू परिवार, विवाह में शामिल रिश्तेदार तथा पड़ोस के लोगों की आरटीपीसीआर तथा एंटीजन जांच की जाएगी। विवाह समारोह में सहभागी सभी को कोराेना टेस्ट के लिए उपस्थित करने का नोटिस समुंद्रे को देकर सूचित किया गया है।

यह है नियम 

कोरोना संक्रमण बढ़ता देख राज्य सरकार ने अनेक पाबंदियां लगाई हैं। अधिकतम 25 लोगों की उपस्थिति में घर पर विवाह समारोह की छूट दी गई है। स्थानीय प्रशासन से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है। विवाह समारोह में कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करने की शर्त रखी गई है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी है।

 

Created On :   9 May 2021 11:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story