जिले में छह करोड़ की लागत से होगा पांच नए थानों का निर्माण

Five new police stations will be constructed in the district at a cost of six crores
जिले में छह करोड़ की लागत से होगा पांच नए थानों का निर्माण
भंडारा जिले में छह करोड़ की लागत से होगा पांच नए थानों का निर्माण

डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिले में पांच नए पुलिस थाने बनाने का कार्य आरंभ हो चुका है। लगभग छह करोड़ रुपयों की लागत से यह अत्याधुनिक पुलिस थाने सालभर में बनकर तैयार हो जाएंगे। इनमें भंडारा शहर, साकोली, लाखांदुर, अड्याल व तुमसर शहर का समावेश है। यानी आने वाले दिनों में नागरिकों को पुलिस थानों की नई इमारते देखने को मिलेगी। इसी के साथ आने वाले दिनों साकोली व तुमसर में उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय बनाए जाएंगे। हालाकि इसके लिए अभी तक निधि मंजूर नहीं हुआ है। दशकों पहले बने भंडारा शहर पुलिस थाना जर्जर हो चुका था। बारिश के दिनों में मौजूदा कर्मचारियों को परेशानी हो रही थी। इसी तरह अन्य पुलिस थानों की हालत भी बदतर हुई थी। जिला पुलिस विभाग द्वारा नए पुलिस थाने, उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय व कर्मचारियों के क्वार्टर्स बनाने का प्रस्ताव वरिष्ठ स्तर पर भेजा गया था। इन कार्यों में से जिले में पांच नए थाने बनाने के लिए शासन ने छह करोड़ रुपए मंजूर किए हंै। भंडारा पुलिस थाना यह स्थानीय खान मैरेज हॉल में स्थानांतरित होगा। भंडारा थाने की नई इमारत ग्राउंट प्लस दो माले वाली होगी। सभी थाने एक वर्ष की अवधि में बनकर तैयार हो जाएंगे। इससे जुड़ी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इसी तरह अन्य चार थाने भी कुछ दिनों के लिए किराए की इमारत में रहेंगे। नई इमारत में सभी तरह की सुविधा, कैन्टिन, लॉकप, विशेष कक्ष आदि रहेंगे। 

मंजूरी मिलने पर आवास का भी होगा निर्माण 

लोहित मतानी, जिला पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जिले में पांच थानों के निर्माण का प्रस्ताव मंजूर हो चुका है। क्वार्टर्स व एचडीपीओ कार्यालय का प्रस्ताव मंजूर होने पर वह कार्य भी शुरू हो जाएगा। वर्तमान में कारधा पुलिस थाना व वहां के क्वार्टर्स बनकर लगभग तैयार हो चुके हंै। 


 

Created On :   19 Jan 2023 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story