हीरा खनन परियोजना में कर्मचारियों को बांटे गये ध्वज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आजाादी का अमृत महोत्सव के शुभारम्भ वर्ष में राष्ट्र ध्वज के प्रति सम्मान और देश-भक्ति जागृत करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा नागरिकों से दिनांक 13, 14, और 15 अगस्त 2022 को हर घर तिरंगा फहराने का आवाहन किया गया है । इस आवाहन के अनुसरण में इस्पात मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं एनएमडीसी लिमिटेड मुख्यालयए हैदराबाद के तत्वावधान में हीरा खनन परियोजना में आज400 कर्मचारियों को राष्ट्र ध्वज वितरित किए गए।परियोजना प्रबंधक श्रीधर कोडाली की अध्यक्षता में प्रशासनिक भवन के प्रांगण में आयोजित राष्ट्र ध्वज वितरण कार्यक्रम में पन्ना जिला के वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी रामनरेश शास्त्री जी उपस्थित थे। जिन्होंने अपने कर-कमलों से कर्मचारियों को राष्ट्र ध्वज प्रदान कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई गई। कार्मिक विभाग द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में कार्मिक विभागाध्यक्ष डॉ. अभिजीत कुमार मिश्र अन्य विभागाध्यक्षगण श्रमिक संघों के महामंत्री समर बहादुर सिंह व भोला प्रसाद सोनी सहित परियोजना के कर्मचारीगण उपस्थित थे । परियोजना कर्मचारियों संविदा कर्मचारियों केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों और डीएव्ही पब्लिक स्कूल के शिक्षकों सहित कुल 400कर्मचारियों को राष्ट्र ध्वज वितरित किया गया। साथ ही कर्मचारियों को राष्ट्र ध्वज के उचित सम्मान व रख-रखाव की जानकारी प्रदान करने के लिए पैम्पलेटभी बांटें गए।
Created On :   2 Aug 2022 6:57 PM IST