बाढ़ का कहर... पांच पुलों की एप्रोच बही, आवागमन ठप

बाढ़ का कहर... पांच पुलों की एप्रोच बही, आवागमन ठप
- रामाकोना-गोनी मार्ग पर तीन हाईलेवल ब्रिज की एप्रोच बाढ़ के तेज पानी के साथ बह गई बाढ़ का कहर... पांच पुलों की एप्रोच बही, आवागमन ठप

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश कहर बरपा रही है। सबसे ज्यादा बारिश सौंसर और बिछुआ क्षेत्र में दर्ज की गई है। कहर भी इन्हीं क्षेत्रों में बरपा है। इन क्षेत्रों में पांच पुलों की एप्रोच बह गई है। जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। बुधवार को हुई तेज बारिश में रामाकोना से गोनी मार्ग पर तीन हाई लेवल ब्रिज की एप्रोच दोनों छोर से बह गई। जिससे पुल अकेले खड़े रह गए हैं। जबकि सडक़ और पुल के बीच का संपर्क खत्म हो गया है। इसके अलावा दिलावर मोहगांव से हिवरा जयसिंह मार्ग और लोहारी से चकारा रोड के बीच पुल की एप्रोच बही है। एप्रोच कटने से यहां भी रास्ता बंद हो गया है।
साल भर पहले ही बने थे हाईलेवल ब्रिज:
रामकोना से गोनी तक करीब 18 किमी लंबा मार्ग प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत साल भर पहले ही बनकर तैयार हुआ है। मार्ग के साथ ही पुलों का निर्माण भी हुआ है। 14 वें, 16 वें और 18 वें किमी के तीनों पुल की ऊंचाई 4 से 5 मीटर तक है। जबकि 30 से 45 मीटर तक लंबाई है। 15-15 मीटर के दो और तीन स्पॉन में बने पुल अब सडक़ से कट गए हैं।
पुलों से दो मीटर ऊपर से बहा बाढ़ का पानी:
रामाकोना से गोनी सडक़ के तीनों पुलों पर बाढ़ का पानी करीब 2 मीटर ऊपर से बहा। गनीमत रही है कि पुल और एप्रोच के बीच रिटर्निंगवाल नहीं थी। रिटर्निंगवाल की जगह यहां टो वॉल बनाई गई थी। रिटर्निंगवाल होती तो एप्रोच के बजाए बाढ़ का पानी पुलों को बहा सकता था।
इनका कहना है...
अत्याधिक बारिश और बाढ़ से रामाकोना-गोनी मार्ग पर तीन हाईलेवल ब्रिज की एप्रोच दोनों तरफ से बह गई है। उक्त सडक़ पांच साल के मेंटेनेंस पर है। फिलहाल बारिश थमने पर मिट्टी भरकर पुलों पर से आवागमन चालू करेंगे। साथ ही विशेषज्ञों से सलाह लेकर आगे निर्माण किया जाएगा।
- विष्णु रावत, जीएम, एमपीआरआरडीए

Created On :   13 July 2022 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story