खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दुग्ध विक्रेताओं के दूध की मोैके पर की जांच

डिजिटल डेस्क, पन्ना। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति खरे एवं नीतू खरे द्वारा आज पन्ना शहर में विभिन्न स्थानो पर पहँुचकर दुग्घ विक्रेताओं से दूध का सैम्पल लेकर मौके पर जांच की गई तथा जिन विक्रेताओं के दूध के नमूने जांच में अमानक पाये गये उनकी पुष्टि जांच के लिए नमूनो को राज्य परिक्षण भोपाल भेजा जायेंगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति खरे ने बताया कि चलित प्रयोगशाला वाहन के साथ अलग-अलग स्थानों में दुग्ध विक्रेताओं द्वारा विक्रय किये जाने वाले दूध की मौके पर जांच की गई। उन्होने बताया कि विभाग के निर्देश पर हर माह के अंतिम सप्ताह विभिन्न खाद्य पदार्थ की जांच की मौके पर की जा रही है। कोई भी आमजन अथवा उपभोक्ता मात्र १० रूपये की शुल्क प्रदान कर खाद्य पदार्थ की जांच करवा सकता है। चलित वाहन में खाद्य पदार्थ की जांच के लिए प्रयोगशाला जांच उपकरण मौजूद रहते है। जिनसे मौके पर ही तत्काल जांच सुविधा विभाग उपभोक्ताओं एवं आमजनों को उपलब्ध करवा रहा है।
Created On :   23 July 2022 5:15 PM IST