आगामी 3 व 4 अगस्त को फुटबाल कप क्रीड़ा स्पर्धा

डिजिटल डेस्क, वाशिम। जिला क्रीड़ा परिषद व जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय वाशिम के संयुक्त तत्वावधान तथा सुब्रोतो मुखर्जी स्पोर्टस एज्युकेशन सोसाइटी नई दिल्ली की ओर से वर्ष 2022-23 में जिलास्तरीय सुब्रोतो मुखर्जी फुटबाल कप (सबज्यूनियर / ज्यूनियर) क्रीड़ा स्पर्धा का आयोजन किया जाएंगा । जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय वाशिम के अंतर्गत 14 वर्ष से कम आयुवर्ग के सबज्युनियर लड़के तथा 17 वर्ष आयुवर्ग से कम ज्युनियर लड़कियों के लिए आगामी 3 अगस्त तथा 17 वर्ष आयुवर्ग (ज्युनियर) लड़कों के लिए 4 अगस्त को जिलास्तरीय सुब्रोतो मुखर्जी फुटबाल कप (सबज्युनियर / ज्युनियर) क्रीड़ा स्पर्धा का आयोजन किया गया है । जिलास्तरीय सुब्रोतो मुखर्जी फुटबाल कप (सबज्युनियर / ज्युनियर) क्रीड़ा स्पर्धा में शामिल होनेवाले खिलाड़ियों के लिए आयूसिमा 14 वर्ष से कम (सबज्युनियर) लड़के 1 जनवरी 2009 अथवा उसके बाद जन्मे हुए होने चाहिए तो 17 वर्ष से कम (ज्युनियर) लड़के और लड़कियां 1 जनवरी 2006 अथवा उसके बाद जन्मे हो । क्रीड़ा स्पर्धा में सभी टीमों को जिलास्तरीय स्पर्धा में शामिल होने से पूर्व http://washim.mahadso.co.in/school/login.php वेबसाईट पर खिलाड़ी तथा टीम का पंजीयन करना आवश्यक है । शामिल होनेवाली सभी टीमों को 1 अगस्त से पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय में आनलाइन पंजीयन करना आवश्यक है । शामिल खिलाड़ियों के पास जन्मदाखला, आधारकार्ड और पासपोर्ट (सर्व मूलप्रतियां) होना आवश्यक है । राष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल खिलाड़ियों की चिकित्सकीय जांच होंगी, जिसमें कोई खिलाड़ी अधिक आयू का पाया जाता है तो संपूर्ण टीम को बाहर किया जाएंगा । स्पर्धा की उपस्थिति स्पर्धा के दिन सुबह 9 बजे रहेंगी । अधिक जानकारी के लिए राज्य क्रीड़ा मार्गदर्शक किशोर बोंडे और जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय से कार्यालयीन समय पर संपर्क करने की अपील जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती लता गुप्ता ने की है ।
Created On :   29 July 2022 6:25 PM IST