- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- दस दिन से पानी की टंकी पर चढ़कर...
दस दिन से पानी की टंकी पर चढ़कर किसान कर रहा आंदोलन- नीचे प्रशासन
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले की गोरेगांव तहसील के कलापाथरी गांव में बीते दस दिन से एक किसान अपनी मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़कर आंदोलन कर रहा है। टंकी के नीचे प्रशासनिक अमला उसे मनाने के लिए डटा हुआ है लेकिन पूरे दस दिन बाद भी प्रशासन इस किसान को टंकी ने नीचे उतारने में कामयाब नहीं हो पाया है। कलापाथरी निवासी किसान पूरनलाल पारधी का कहना है कि उसके खेत में जाने वाले रास्ते पर गांव के दो किसानों ने अतिक्रमण कर लिया है। इस कारण वह खेत में नहीं जा पा रहा है। लिहाजा इस अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाए। गत 25 नवंबर से पानी की टंकी पर चढ़कर वीरूगीरी स्टाइल में आंदोलन कर रहा है। यह आंदोलन और कितने दिन तक चलेगा, यह कहा नहीं जा सकता। गौरतलब है कि कलापाथरी निवासी पूरनलाल पारधी का कहना है कि उसके खेत में जाने वाले रास्ते पर गांव के दो किसानों ने अतिक्रमण कर रखा है। आंदोलनकारी का कहना है कि कई बार रास्ता खोलने की मांग करने पर प्रशासन ने रास्ता खाेलने के निर्देश भी दिए लेकिन अतिक्रमणकारियोंं ने रास्ता नहीं खोला। इससे त्रस्त होकर किसान पारधी ने चेतावनी दी थी कि रास्ता खुला नहीं किया गया तो 25 नवंबर से आंदोलन शुरू किया जाएगा आखिरकार पूरनलाल पारधी ने कलपाथरी ग्राम में स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर वीरूगीरी स्टाइल मंें आंदोलन शुरू कर दिया है। प्रशासन ने आंदोलनकारी से आंदोलन खत्म कर टंकी से नीचे उतरने की अपील की लेकिन आंदोलनकारी मांग पूरी होने पर आंदोलन करने पर डटा हुआ है। इस तरह गत 10 दिनों से इस तरह का आंदोलन चलने से आंदोलनकारी ऊपर तो प्रशासन के अधिकारी उस पर निगरानी रखने टंकी के नीचे तैनात हैं। बावजूद उसे नीचे उतारने में असफल हो गए हैं।
आंदोलन खत्म करने दिया पत्र
पी. गायकवाड़, एसडीओ, तिरोड़ा के मुताबिक उपरोक्त मामला न्याय प्रविष्ठ है। आंदोलनकारी को पत्र देकर आंदोलन समाप्त कर प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई है।
Created On :   5 Dec 2022 7:21 PM IST