- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पांचवी बार दी परीक्षा 43 में से 37...
पांचवी बार दी परीक्षा 43 में से 37 विद्यार्थी हुए फेल, छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बीएससी फस्र्ट सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित होते हुए शनिवार को पीजी कॉलेज में हंगामा शुरु हो गया। पांचवी बार एटीकेटी की परीक्षा में बैठे 43 में से 37 विद्यार्थियों को फेल घोषित कर दिया गया। सिर्फ छह विद्यार्थी उत्तीर्ण हो पाए। जैसे ही खबर विद्यार्थियों को लगी वे आरोप लगाने लगे कि परीक्षा परिणामों की घोषणा में कॉलेज प्रबंधन द्वारा बड़ी लापरवाही बरती गई है। घोषित किए गए परीक्षा परिणामों के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन सौंपकर शनिवार को प्रदर्शन भी किया।
जानकारी के अनुसार बीएससी फस्र्ट ईयर(गणित) के 43 विद्यार्थियों को एटीकेटी आई थी। फस्र्ट सेमेस्टर के इन विद्यार्थियों को पांचवी बार एटीकेटी की परीक्षा में शामिल किया गया, लेकिन सिर्फ 37 ही पास हो पाए। विद्यार्थियों का कहना था कि शनिवार सुबह पोर्टल पर परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई, लेकिन थोड़े समय के बाद ही पोर्टल से परीक्षा परिणामों को हटा दिया गया। अब छात्र-छात्राओं का कहना था कि रिजल्ट मेें बड़ा फेरबदल किया गया है। जिसके कारण ही परीक्षा परिणामों में इतनी बड़ी गड़बड़ी की गई है।
एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन-
परीक्षा परिणामों में बरती गई लापरवाही पर शनिवार को एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आशीष साहू द्वारा प्रदर्शन किया गया। श्री साहू ने कहा कि प्रबंधन की बड़ी लापरवाही इस मामले में सामने आई है। जिसकी जांच करते हुए फिर से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होनी चाहिए। ताकि विद्यार्थियों का भविष्य खराब न हो सकें।
अंतिम मौका था, अब दोबारा नहीं दे सकेंगे परीक्षा-
विश्वविद्यालय के नियमों के मुताबिक पांच बार ही एटीकेटी की परीक्षा में विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। इसके पहले चार बार परीक्षाएं आयोजित की गई थी। ये पांचवा मौका था जब विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे लेकिन इस बार बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को फेल बता दिया गया। अब इन विद्यार्थियों को दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिल पाएगा।
Created On :   7 March 2020 11:35 PM IST