38 लाख की कोकिन के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ में बड़े खुलासे की उम्मीद 

Foreign citizen arrested with Cocaine - Police expect big disclosures
38 लाख की कोकिन के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ में बड़े खुलासे की उम्मीद 
38 लाख की कोकिन के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ में बड़े खुलासे की उम्मीद 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अंबोली पुलिस ने करीब 38 लाख रुपए की कोकीन के साथ एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर जोगेश्वरी इलाके से गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम फेमी ओल्युयंका ओपयेमी (29) है। फेमी मूल रूप से नाइजीरिया का रहने वाला है। सहायक पुलिस इंस्पेक्टर दया नायक को आरोपी के बारे में सूचना मिली थी। इसके आधार पर जोगेश्वरी इलाके के सहकार रोड पर जाल बिछाया गया। सोमवार रात एक बजे के करीब संदिग्ध गतिविधियों के चलते फेमी को पकड़कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 472 ग्राम कोकीन मिली। बरामद कोकीन की बाजार में कीमत 37 लाख 76 हजार रुपए है। इसके बाद आरोपी के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

दया नायक ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नशे के कारोबार की बड़ी मछली है। आगे की पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि उसके तार किन लोगों से जुड़े हुए हैं। जितनी बड़ी मात्रा में आरोपी के पास से कोकीन बरामद की गई है, उससे अधिकारियों को शक है कि वह हाईप्रोफाइल पार्टियों में नशे की खेप पहुंचाने का काम करता होगा। 
 

Created On :   4 Sept 2018 3:14 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story